हिमाचल में चिट्टे का खेल: पुलिसकर्मी, चालक समेत 7 गिरफ्तार! कोर्ट ने 3 दिन के रिमांड पर भेजा
हिमाचल प्रदेश की कांगड़ा पुलिस ने चिट्टे के धंधे में बड़ा खुलासा किया है, जिसमे एक पुलिसकर्मी और खेल विभाग के चालक सहित सात लोग पकड़े गए।
जानकारी के मुताबिक ये किराये के मकान से नशे का कारोबार चला रहे थे, कृष्ण गुप्त सूचना के आधार पर रविवार देर शाम टांडा (राजपुर) में छापा मारा, छापामारी के दौरान 12.22 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार गए किए गए आरोपियों की पहचान
पुलिस द्वारा गिरफ्तार लोगों में बंटी (35), राकेश कुमार (35), रिंपु कुमार (45), मनीत कुमार (35), अक्षय कुमार (27), अक्षय शर्मा (35) और संदीप कुमार (33) शामिल हैं, जिनकी कोर्ट ने तीन दिन की रिमांड मंजूर की है।
बता दें कि पकडे जाने वालो में संदीप पुलिसकर्मी है, जबकि रिंपु शिमला खेल विभाग में चालक है।पुलिस के मुताबिक, ये लोग लंबे समय से चिट्टे का धंधा कर रहे थे।
डीएसपी पालमपुर लोकेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि आरोपियों पर नजर रखी जा रही थी, ये नशा बेचते और खुद भी इसके आदी थे। यह मामला इलाके में नशे की बढ़ती समस्या को उजागर करता है।
सरकारी कर्मचारियों की संलिप्तता ने लोगों को हैरान कर दिया है , पुलिस अब नेटवर्क के पीछे के बड़े चेहरों तक पहुंचने की कोशिश में है।