हिमाचल में जल्द मिलेगी गर्मी से राहत, पहुंचने वाला है मानसून, जाने कब होगी राहत की बरसात…
प्री-मॉनसून की बौछार देगा राहत..
हिमाचल प्रदेश में कल से राहत बरसने की उम्मीद है। लंबे समय के बाद लोगों को गर्मी से छुटकारा मिल सकता है।
मौसम विभाग की ओर से जारी किए गए ताजा पर्वानुमान के अनुसार आज 14 जून से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा और इसका असर कल 15 जून से प्रदेश में होने के आसार हैं।
15 से 17 जून तक प्रदेश में लाहुल स्पीति को छोड़ बाकी जिलों में 40 किलोमीटर की रफ्तार से आंधी चलने और भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि ताजा हालात के आधार पर 21 जून को हिमाचल प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में मानसून पहुंच सकता है और 15 से प्री मानसून की वर्षा होगी।
बता दें कि प्रदेश के अधिक्तर जिलों में अभी भी गर्म हवाएं और लू चल रही है। सोमवार को ऊना के अलावा पावंटा, धर्मशाला व कांगड़ा में गर्म हवाओं का प्रभाव रहा।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में अधिकतर स्थानों पर धूप खिली रही और अधिकतम तापमान में करीब पांच डिग्री तक की वृद्धि दर्ज की गई है। हालांकि कुछ जगहों में हल्की बारिश भी हुई है।