हिमाचल में टनल के भीतर बस व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत, एक की मौत, 14 घायल
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर ओट टनल में पेश आया हादसा
हिमाचल प्रदेश में ओट टनल के भीतर एक बस व ट्रक की जबरदस्त भिड़ंत में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। जबकि 14 लोग घायल हो गए है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया है।
हादसा गुरूवार शाम पौने 7 बजे के करीब चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाइवे पर जिला मंडी के तहत ओट टनल में पेश आया। यहां पंजाब रोड़वेज की एक बस और एक ट्रक के बीच जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में ट्रक चालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि बस चालक सहित 14 लोग इस हादसे में घायल हुए है।
मिली जानकारी के अनुसार पंजाब रोडवेज की यह बस मनाली की तरफ जा रही थी। जबकि ट्रक मंडी की ओर से आ रहा था। हालांकि हादसे के सही कारणों का खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा, लेकिन शुरूआती जांच में हादसा बस चालक की लापरवाही से माना जा रहा है।
मामले की सूचना मिलते ही ओट पुलिस थाना की टीम घटनास्थल पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस सहित अन्य वाहनों के माध्यम से नगवाई अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर सभी का उपचार चल रहा है। वहीं मृतक ट्रक चालक यूपी का रहने वाला बताया जा रहा है।
मामले की पुष्टि मंडी जिला की एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने की है। उन्होंने बताया कि ओट पुलिस थाना की टीम मामले की जांच कर रही है।