in

हिमाचल में ट्रक से नशीलीं दवाईयां बरामद, पुलिस ने शिकंजे में लिया तस्कर

हिमाचल में ट्रक से नशीलीं दवाईयां बरामद, पुलिस ने शिकंजे में लिया तस्कर

हिमाचल में ट्रक से नशीलीं दवाईयां बरामद, पुलिस ने शिकंजे में लिया तस्कर

पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ी खेप, एनडीपीएस एक्ट के तहत कारवाई

हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने एक टैम्पो से नशे के लिए प्रयोग होने वाली दवाई की खेप बरामद की है।

पुलिस के अनुसार उपनिरीक्षक अमरनाथ की अगुवाई में कर्मचारी गश्त कर रहे थे तभी एक टैम्पो कंपनी की तरफ से आया। मामला बद्दी के तहत जुडीकलां लिंक रोड का है।

Indian Public school

पुलिस ने जब टैंपो की चेकिंग की तो इसमें दवाई की 15 शीशियां बरामद हुईं, जिस पर पुलिस ने टैम्पो चालक को हिरासत में ले लिया। टैम्पो चालक की पहचान सुधीर कुमार पुत्र हुसन चंद निवासी गांव गुल्लरवाला तहसील बद्दी जिला सोलन के रूप में हुई है।

Bhushan Jewellers 2025

डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि नशे के कारोबार में संलिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

Written by Newsghat Desk

900 ग्राम वजन का प्री मैच्योर बेबी स्वस्थ होकर घर लौटा

900 ग्राम वजन का प्री मैच्योर बेबी स्वस्थ होकर घर लौटा

समाजवादी पार्टी ने लांच किया अपना चुनावी गाना, भाजपा को लगी मिर्ची….

समाजवादी पार्टी ने लांच किया अपना चुनावी गाना, भाजपा को लगी मिर्ची….