in

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, पिकअप दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, पिकअप दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, पिकअप दुर्घटना में 3 लोगों की मौके पर ही मौत

-चंबा जिला के चुराह उपमंडल में पेश आया हादसा

-चंबा से तीसा जा रही थी पिकअप, 150 मीटर खाई में गिरी

Bhushan Jewellers Dec 24

-कड़ी मशक्कत के बाद खाई से बाहर निकाले गए शव

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बुधवार-गुरूवार मध्य रात्रि को भी प्रदेश में एक दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है। हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।

यह दर्दनाक हादसा जिला चंबा के तहत चुराह उपमंडल में सामने आया है। यहां पक्का पुल के समीप देर रात एक पिकअप देर रात करीब 2 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

हादसे में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटनाग्रस्त पिकअप चंबा से तीवा की तरफ जा रही थी। इसी बीच अचानक पक्का पुल के नजदीक यह पिकअप सड़क से नीचे करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।

वाहन दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों व पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाया। इसके बाद कड़ी मशक्कत के बाद तीनों के शवों को खाई से बाहर निकाला गया। हादसे की सूचना मिलते ही विधानसभा उपाध्यक्ष एवं स्थानीय विधायक हंसराज भी मौके पर पहुंचे और शोक संतप्त परिवार को ढांढस बंधवाया।

वहीं पुलिस ने तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिए है। मृतक परिवारों को प्रशासन की तरफ से राहत राशि के तौर पर 10-10 हजार रूपए प्रति व्यक्ति प्रदान किए गए हैं।

उधर विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की है। वहीं पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है।

Written by

मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मान, डाइट में आयोजित हुए सम्मान समारोह

मेधावी छात्रों व शिक्षकों को सम्मान, डाइट में आयोजित हुए सम्मान समारोह

शिलाई दौरे पर पहुंचेंगे CM जयराम ठाकुर, DC सिरमौर ने लिया तैयारियों का जायजा

शिलाई दौरे पर पहुंचेंगे CM जयराम ठाकुर, DC सिरमौर ने लिया तैयारियों का जायजा