हिमाचल में दर्दनाक हादसा : मोटर साइकिल समेत नदी में समाया युवक
हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। हादसे के दौरान एक मोटर साइकिल सवार अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां जिला शिमला स्थित रोहड़ू के गाँव शारकुली, डाकघर निवासी क्लोटी तहसील चढ़गाँव के 35 वर्षीय युवक अनिल कुमार पुत्र लचमणि दास का मोटरसाइकल देर रात हादसे का शिकार हो गया।
हादसे में शिकार 35 वर्षीय अनिल कुमार का बाइक मांदली के पास नदी में समा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अनिल कुमार का शव सुबह मादली के समीप फारेस्ट रेस्ट हाउस के पास नदी मिला है। जिसकी सूचना पुलिस को दी गयी।
सूचना मिलने पर पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुँच और शव को अपने कब्जे में लेकर आगामी कार्यवाही की जा अमल में लाई जा रही है।