in

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, 2 स्कूली बच्चों ने नहाने के लिए लगाई डूबकी तो वापिस नहीं लौटे, मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, 2 स्कूली बच्चों ने नहाने के लिए लगाई डूबकी तो वापिस नहीं लौटे, मौत
हिमाचल में दर्दनाक हादसा, 2 स्कूली बच्चों ने नहाने के लिए लगाई डूबकी तो वापिस नहीं लौटे, मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, 2 स्कूली बच्चों ने नहाने के लिए लगाई डूबकी तो वापिस नहीं लौटे, मौत

16 व 17 साल के किशोरों की सिर खड्ड में डूबने से मौत

दोनों मृतक 11वीं कक्षा में थे पढ़ते, पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजे शव

हिमाचल प्रदेश से सोमवार दोपहर एक बेहद ही दर्दनाक हादसा पेश आया। महज 16 व 17 साल की उम्र के 2 किशोर युवाओं की डूबने से मौत हो गई। दोनों युवा खड्ड में नहाने उतरे थे। तभी गहरे पानी ने उनके अनमोल जीवन को लील लिया। दोनों युवाओं के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह दर्दनाक हादसा बिलासपुर जिला के घुमारवीं क्षेत्र में स्थित सिर नामक खड्ड में सामने आया। दोनों युवा मेला मैदान के साथ लगती इस खड्ड में नहाने उतरे थे और गहरे पानी में समा गए। आशंका जताई जा रही है कि दोनों को तैरना नहीं आता था, लिहाजा डूबने के चलते दोनों की मौत हो गई।

BKD School
BKD School

मृतकों की पहचान 17 वर्षीय विपिन पुत्र विजय पाल निासी गांव पलसोटी जिला बिलासपुर व 16 वर्षीय अनिश लखनपाल पुत्र भगीरथ निवासी गांव कोठी जिला बिलासपुर के रूप में हुई है। ये दोनों ही युवक 11वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे थे। इस मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। इसके बाद सिर खड्ड में डूबे दोनों युवाओं के शव को बाहर निकाला गया, जिन्हें पोस्टमार्टम हेतू अस्पताल भेज गया है।

उधर मामले की पुष्टि बिलासपुर जिला के एसआर राणा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनोंयुवकों के शव को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिलासपुर में लाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Written by

पांवटा साहिब में 12 अक्तूबर को 13 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण 

एक ऐसा नेता जिसने कराया 400 डकैतों का आत्मसमर्पण