in

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरने से 200 भेड़-बकरियों की मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरने से 200 भेड़-बकरियों की मौत
हिमाचल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरने से 200 भेड़-बकरियों की मौत

हिमाचल में दर्दनाक हादसा, गहरी खाई में गिरने से 200 भेड़-बकरियों की मौत

डोडरा क्वार करीब 1500 भेड़-बकरियों को लेकर सिरमौर की तरफ आ रहे थे भेड़पालक

भेड़-बकरियों की मौत से पशुपालकों को भारी नुकसान

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। गहरी खाई में गिरने से तकरीबन 200 भेड़-बकरियों की मौत हो गई है, जिसे भेड़-बकरी पालकों को भारी नुकसान हुआ है। हालांकि नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। इसी के तहत प्रभावित को मैनुअल राहत के तौर पर राशि प्रदान की जाएगी।

हादसा शिमला जिला के जुब्बल थाना क्षेत्र के तहत हाटकोटी क्षेत्र में पेश आया है। यहां तंग रास्ते से गुजर तकरीबन 200 भेड़-बकरियों की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। गेस्टा गांव में बीती देर रात यह घटना सामने आया। बताया जा रहा है कि 24-25 भेड़ पालक डोडरा क्वार से इसी रास्ते से होकर पांवटा साहिब की तरफ जा रहे थे।

इसी बीच रात के समय जब वह उक्त स्थल से गुजर रह थे, तो काफी संख्या में भेड़-बकरियां पहाड़ी से होते हुए तंग रास्ते से गुजर रही थी। फिर क्या था, इन बेजुबानों का संतुलन बिगड़ गया और वह खाई में जा गिरी। बुधवार को घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के अलावा पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची और हालात का जायजा लिया।

Bhushan Jewellers Nov

जुब्बल पुलिस के अनुसार सभी भेड़ पालक डोडरा क्वार के निवासी है। उधर जुुब्बल प्रशासन द्वारा नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। प्रभावितों को मैनुअल के तहत राहत राशि प्रदान की जाएगी।

Written by

इस बार यूं मनाया जाएगा यमुना शरद महोत्सव, एसडीएम ने दी जानकारी

इस बार यूं मनाया जाएगा यमुना शरद महोत्सव, एसडीएम ने दी जानकारी

सिरमौर में यहां होगी धान की खरीद, डीसी राम कुमार गौतम ने दी जानकारी

सिरमौर में यहां होगी धान की खरीद, डीसी राम कुमार गौतम ने दी जानकारी