हिमाचल में नदी में गिरी कार के उड़े परखच्चे, पिता की मौत, लापता बेटी की तलाश जारी
पिता का शव किया गया बरामद, दुर्घटना के कारणों की जांच में जुटी पुलिस
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां एक कार के अनियंत्रित होकर भावा नदी में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि नदी में लापता हुई उसकी बेटी की तलाश की जा रही है। हादसा इतना भयावह था कि नदी में गिरे कार के परखच्चे उड़ गए। तस्वीर में साफ देख सकते है कि कितनी बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हुई है।
हादसा शनिवार सुबह तकरीबन 8 बजे भावा-किन्नौर संपर्क मार्ग पर पेश आया है। बताया जा रहा है कि श्याम सिंह पुत्र बालक राम निवासी शांगो अपनी बेटी कामिनी के साथ आल्टो कारण में जा रहा था। इसी बीच आल्टो कार बेई झरने के पास अनियंत्रित होकर भावा नदी में जा गिरी। करीब 300 फुट नीचे गिरी कार के परखच्चे उड़ गए। लिहाजा हादसे में श्याम सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी बेटी लापता है।
आशंका जताई जा रही है कि हादसे में मृतक की बेटी बह गई होगी। फिलहाल पुलिस ने श्याम सिंह का शव बरामद कर लिया है और पुलिस द्वारा मृतक की बेटी की तलाश की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस संबंध ने मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।