हिमाचल में नशा तस्कर गिरफ्तार, नशे की खेप के साथ नगदी बरामद
हिमाचल प्रदेश में पुलिस ने एक और नशा तस्कर को धर दबोचने में सफलता हासिल की है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां नशे की सप्लाई होने वाली है।
मामला प्रदेश के रोहड़ू क्षेत्र का है। पुलिस की टीम ने रोहड़ू से करीब 4 किलोमीटर दूर सीमा के पास एक व्यक्ति रजनीश पुत्र मेघनाथ (31) निवासी बरटू से चरस, चिट्टा व लाखों की नकदी बरामद की है।
डीएसपी रोहड़ू चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाई गई मुहिम के तहत पुलिस की एक टीम जब सीमा में गश्त पर थी तो इसी दौरान वहां पहले से खड़ा बरटू निवासी रजनीश, जिसके हाथ में एक पैकेट था, पुलिस को देख कर डर गया तथा पैकेट को वहीं फैंक कर भागने की कोशिश करने लगा।
इस दौरान पुलिस टीम ने रजनीश को दबोच लिया तथा उसके पैकेट की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान पैकेट से 33.65 ग्राम चरस, 1.15 ग्राम चिट्टा तथा 101920 रुपए नकद बरामद हुए।
डीएसपी चमन लाल ने बताया कि पुलिस ने आरोपी रजनीश को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 20, 21 आईपीसी तथा एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।