हिमाचल में नशा मुक्ति को नई दिशा, डीसी एंड आरएसी एचपी का गठन! अंशुल शर्मा बने अध्यक्ष, विशाल शर्मा महासचिव….
सुंदरनगर। हिमाचल प्रदेश में नशे के खिलाफ जंग तेज हो गई है। मंगलवार को सुंदरनगर के कांगू में नशा मुक्ति केंद्र संचालकों की बैठक हुई। इसमें डीसी एंड आरएसी एचपी नाम से नया संगठन बनाया गया। इसका मकसद नशा मुक्ति केंद्रों को मजबूत करना और सरकार से बेहतर तालमेल बनाना है।
बैठक में प्रदेश कार्यकारिणी का गठन हुआ। सिरमौर के अंशुल शर्मा को अध्यक्ष और कुल्लू के विशाल शर्मा को महासचिव चुना गया। ऊना के मनोज कौशल उपाध्यक्ष, इंद्र वालिया कोषाध्यक्ष और शिमला हाई कोर्ट के प्रणव शर्मा लीगल एडवाइजर बने। मंडी के असीम मेहरा मीडिया प्रभारी और पालमपुर के दयानंद शर्मा अनुशासन समिति प्रमुख नियुक्त हुए।
विशाल शर्मा ने बताया कि संगठन केंद्रों को सरकारी मानकों के हिसाब से चलाने में मदद करेगा। पंजीकरण प्रक्रिया को आसान और पारदर्शी बनाने की कोशिश होगी। स्टाफ को आधुनिक इलाज की ट्रेनिंग दी जाएगी। साथ ही, जनजागरण से नशे के खिलाफ सकारात्मक माहौल बनेगा।
संगठन जल्द ही हेल्पलाइन नंबर शुरू करेगा। यह मरीजों की सहायता और शिकायतों के समाधान के लिए होगा। कानूनी सुरक्षा और अनुदान योजनाओं का लाभ भी संचालकों को मिलेगा। डाटा विश्लेषण से नीतिगत सुधारों पर काम होगा।
बैठक में मनोज कौशल, अंशुल शर्मा, आयुष शर्मा जैसे कई प्रतिनिधि शामिल हुए। सभी ने नशामुक्त हिमाचल के लिए संगठन के साथ कदम मिलाने का वादा किया। विशाल शर्मा ने संचालकों से समिति में शामिल होने की अपील की। यह कदम हिमाचल में नशा मुक्ति अभियान को नई ताकत देगा।