हिमाचल में नशे के साथ बेटे की गिरफ्तारी, सदमे में चली गई पिता की जान
चिट्टे के साथ धर गया बेटा, सदमे में चली गई पिता की जान
हिमाचल प्रदेश में चिट्टे के साथ बेटे की गिरफ्तार के मामले में सदमे में आरोपी बेटे के पिता की जान चली गई। मृतक पिता मत्स्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात थे। जैसे ही बेटे की गिरफ्तारी की खबर मिली, पिता की तबीयत बिगड़ गई और सदमे के चलते उनका देहांत हो गया।
मामला पड़ोसी राज्य पंजाब के साथ लगते हिमाचल के ऊना जिला का है। यहां हरोली पुलिस थाना के अंतर्गत नंगल खुद में यह वाक्या सामने आया है। घटना गुरूवार रात की बताई जा रही है। लिहाजा क्षेत्र में शोक की लहर है।
पुलिस के मुताबिक गश्त के दौरान पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से 3.13 ग्राम चिट्टा बरामद किया था। लिहाजा पुलिस ने इस मामले में दो युवकों संयम निवासी विकास नगर ऊना व धीरज निवासी संगल को गिरफ्तार किया था। इसी बीच बेटे की गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही मत्स्य विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर तैनात योगेश गुप्ता की अचानक तबीयत बिगड़ गई। तुरंत उन्हें परिजन उपचार के लिए अस्पताल लेकर आए, लेकिन डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी परवीन धीमान ने बताया कि दो युवकों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। युवक के पिता के शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया गया है।