in

हिमाचल में पहाड़ों से बरसती ‘आफत’, चट्टान गिरने से अब ये नेशनल हाइवे घंटों से बंद

हिमाचल में पहाड़ों से बरसती ‘आफत’, चट्टान गिरने से अब ये नेशनल हाइवे घंटों से बंद

हिमाचल में पहाड़ों से बरसती ‘आफत’, चट्टान गिरने से अब ये नेशनल हाइवे घंटों से बंद

-किन्नौर जिला के चौरा की पहाड़ियों पर पेश आया हादसा

Indian Public school

-नेशनल हाइवे-05 हुआ अवरूद्ध, दोनों तरफ वाहनों की कतारें

Bhushan Jewellers 2025

देवभूमि हिमाचल प्रदेश में पहाड़ों से लगातार आफत बरस रही है। आए दिन कहीं न कहीं भूस्खलन की घटनाएं पेश आ रही है। खासतौर पर प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र किन्नौर में तो भूस्खलन आए दिन हो रहा है।

अब इसी कड़ी में किन्नौर जिला के चौहरा के समीप मंगलवार रात पहाड़ियों से चट्टान खिसकने के कारण राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध हुआ है, जिसके चलते करीब 17 घंटो से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 बंद पड़ा है। ऐसे में सड़क के दोनों ओर सैंकड़ों यात्री फंसे हुए है।

दरअसल जिला के चौरा समीप पहाड़ी से चट्टान खिसकने के बाद राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के निचली तरफ दीवार व सड़क भी काफी क्षतिग्रस्त हुई है। ऐसे में स्थानीय प्रशासन एवं राष्ट्रीय उच्च मार्ग के कर्मी सड़क बहाली का काम कर रहे है।

बता दें कि मंगलवार रात चौरा समीप पहाड़ी से चट्टानों के खिसकने के बाद विभिन्न मोबाइल सेवाओ के इंटरनेट भी मंगलवार रात 8 बजे से बुधवार दोपहर एक बजे तक प्रभावित रहा। बरहाल फिलहाल इंटरनेट की सुविधा तो बहाल हो गई है, लेकिन अभी राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बहाली का काम जारी है और शाम तक सड़क बहाली की उम्मीद भी जताई जा रही है।

Written by

हिमाचल में नशा तस्करी में महिलाएं भी शामिल, चरस की बड़ी खेप सहित एक गिरफ्तार

हिमाचल में नशा तस्करी में महिलाएं भी शामिल, चरस की बड़ी खेप सहित एक गिरफ्तार

Accident In Himachal : सड़क से 100 मीटर नीचे लढ़की जीप, 1 की मौत, 1 घायल

Accident In Himachal : सड़क से 100 मीटर नीचे लढ़की जीप, 1 की मौत, 1 घायल