हिमाचल में पारिवारिक विवाद बना मौ+त की वजह! नेपाली युवक की पीट-पीटकर ह+त्या……
हिमाचल के किन्नौर जिले के बारंग गांव में पारिवारिक विवाद के चलते एक नेपाली युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान नेपाल निवासी भीम बहादुर के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार, भीम बहादुर की पत्नी बिनीता राज ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि 24 मई की शाम को उनके जीजा प्रकाश नेपाली ने शराब के नशे में उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। इस पर भीम बहादुर और प्रकाश के बीच कहासुनी हो गई।
अगले दिन देवी सतरा ने फोन पर भीम बहादुर को गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। बिनीता के अनुसार, इसके बाद देवी सतरा, प्रकाश, उनके बच्चे और भतीजा राजेंद्र मौके पर पहुंचे। सभी ने मिलकर डंडों और पत्थरों से भीम बहादुर पर हमला कर दिया।
इस हमले में भीम बहादुर को गंभीर चोटें आईं। खासकर सिर पर लगी चोट से वह मौके पर ही गिर पड़े और उनकी जान चली गई।
पुलिस अधीक्षक किन्नौर अभिषेक शेखर ने जानकारी दी कि आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाना रिकांगपिओ में केस दर्ज किया गया है। धाराएं 103, 191(2), 191(3), और 190 के तहत मामला चल रहा है।
पुलिस ने प्रकाश चंद, देवी सतरा, भाविन्द, मिनिका और राजेंद्र को हिरासत में ले लिया है। इन्हें 27 मई को अदालत में पेश किया जाएगा।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि पारिवारिक विवाद अगर समय रहते न सुलझाए जाएं, तो वे हिंसा का भयानक रूप ले सकते हैं।