हिमाचल में फिर बढ़ी हलचल: CRPF का 6 बागी MLA के घरों पर भी पहरा! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
हिमाचल में फिर बढ़ी हलचल: लोकसभा चुनाव (Rajya Sabha Election) के बीच हिमाचल प्रदेश में फिर हलचल बढ़ गई है। CRPF के जवानों ने 6 बागी MLA के घरों पर भी पहरा बिठा दिया है।
हिमाचल में फिर बढ़ी हलचल: CRPF का 6 बागी MLA के घरों पर भी पहरा! एक क्लिक में देखें पूरी ख़बर
बता दें कि राज्यसभा चुनाव में हुई क्रॉस वोटिंग के बाद से ही हिमाचल प्रदेश में सियासी गहमा गहमी तेज हो गई थी।
राज्यसभा चुनाव में कांग्रेस के 6 विधायकों सुधीर शर्मा, राजेंद्र राणा, इंद्रदत्त लखनपाल, देवेंद्र कुमार भुट्टो, रवि ठाकुर व चैतन्य शर्मा ने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी (BJP) के लिए क्रॉस वोटिंग (Cross Voting) की थी।
जिसके बाद उक्त छह बागी विधायकों को अयोग्य करार दे दिया गया था। इसी बीच अब इन छह विधायकों के पैतृक घरों के बाहर CRPF के जवानों का कड़ा पहरा लगा दिया गया है।
कुटलैहड़ के विधायक देवेंद्र भुट्टो को पहले ही वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने मुहैया करवाई है। उधर, विधायक पहले ही 17 दिन से CRPF के पहरे में है।