हिमाचल में फिर सुलगे गैस सिलेंडर के दाम, 101 रुपए हुआ महंगा
घरेलू उपभोक्ताओं के लिए केंद्र सरकार के नए आदेश अब…
हिमाचल प्रदेश में लगातार दूसरे महीने व्यवसायिक गैस सिलिंडर के दाम में बड़ी बढ़ोतरी हो गई है। प्रदेश में दिसंबर में सिलिंडर 101 रुपये महंगा हो गया है।
इसी महीने से व्यावसायिक उपभोक्ताओं को 2273 रुपये चुकाने होंगे। नवंबर में 267 रुपये दाम बढ़े थे।
वहीं, घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम बुधवार को नहीं बढ़े हैं। नवंबर का रेट 1002 रुपये ही इस माह भी लागू रहेगा। नवंबर में भी घरेलू गैस सिलिंडरों के दाम नहीं बढ़े थे।
बंद सब्सिडी मिलना फिर से हुई शुरू
घरेलू उपभोक्ताओं को अब सब्सिडी राशि मिलना शुरू हो गई है। अगस्त से केंद्र सरकार ने 31 रुपये की सब्सिडी को लौटाना बंद कर दिया था।
भारत सरकार 31 रुपये सब्सिडी जारी करने वाले साफ्टवेयर को अपग्रेड कर रही थी। अब जब सिस्टम को पूरी तरह से अपग्रेड कर दिया गया है।
इसके चलते अब उपभोक्ताओं को सब्सिडी की बकाया राशि एक साथ जारी होना शुरू हो गई है।