हिमाचल में बड़ा फर्जीवाड़ा: 6 साल पहले मर चुके किसान की जमीन पर उद्योग ने किया कब्जा! अब बेटे की शिकायत पर मामला दर्ज! पढ़ें क्या है पूरा मामला
हिमाचल में बड़ा फर्जीवाड़ा: हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में एक किसान की मौत के बाद उद्योग ने उसकी जमीन अपने नाम करवा ली है।
शिकायत दर्ज करवाते हुए मृतक के बेटे ने बताया एवं न्यायालय के आदेशों के बाद मामला दर्ज किया गया है, मामला करीब तीन दशक पुराना है और उस समय सारा रिकॉर्ड भी ऑफलाइन होता था।
मृतक के बेटे ने बताया कि बद्दी के निकट गांव तखडू माजरा तहसील बद्दी के किसान रब्बल ने एक उद्योग को अपनी करीब 5 बीघा 15 बिस्वा जमीन बेचने का एग्रीमेंट किया था।
कंपनी का दावा था कि उनकी इस मसले पर जीपीए मिली हुई थी। उसके बाद रब्बल की 24 अगस्त 1998 को मौत हो गई।
शिकायतकर्ता देवराज पुत्र रब्बल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा था कि कंपनी ने फर्जी जीपीए बनाकर संबंधित जमीन अपने नाम करवा ली और यह जमीन अब करोड़ों रुपये की है।
शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि कंपनी के कुछ अधिकारियों ने जाली दस्तावेज बनाकर एक मृत व्यक्ति को जिंदा बताकर इस जमीन को हड़प लिया है 2004 में कंपनी ने उनको जिंदा दिखाकर जमीन को अपने नाम कर लिया।
उधर, इस मामले में डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कोर्ट के आदेश पर जमीन के विवाद और उसकी खरीद फरोख्त को लेकर मामला दर्ज हुआ है।
मामले की हर पहलू से बारीकी से जांच करनी पड़ेगी क्योंकि यह मामला दशकों पुराना है जिसके लिए 3 दशक पुराना रिकॉर्ड पहले जुटाया जाएगा उसी के बाद कोई कार्यवाही पेश में लाई जाएगी।