हिमाचल में बड़ा हादसा: गहरी नींद में सो गए एक परिवार के 7 लोग, आए मलबे की चपेट में…
हिमाचल प्रदेश सुंदरनगर के उपमंडल गोहर की काशन पंचायत के जडोंन गांव में पहाड़ी धंसने से एक ही परिवार के 7 लोग मलबे की चपेट में आ गए हैं।
हादसा देर रात का है जब काशन पंचायत के वर्तमान प्रधान खेम सिंह के पक्के मकान पर घर के पीछे से पहाड़ी दरकने के कारण बहुत सारा मलबा आ गया जिसमें घर के अंदर सो रहे 7 लोग मलबे के नीचे दब गए हैं। जिसके बाद का क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा खेम सिंह के परिवार को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी है।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।
आपको बता दें कि खबर लिखे जाने तक रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर नहीं पहुंची थी, जिसका कारण बारिश के चलते जगह-जगह पर लैंडस्लाइड होने की वजह से सड़कों का खराब होना बताया जा रहा है। सड़कों की इस दुर्दशा के कारण प्रशासनिक अधिकारी भी रास्तों में फंसे हुए हैं लोक निर्माण विभाग की जेसीबी मशीन लगातार सड़कों को खोलने में कार्यरत है।
वहीं, एसडीएम गोहर रमन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि टीम सुबह 4 बजे से ही घटनास्थल के लिए रवाना हो गई थी लेकिन सड़कों की खराब हालत के कारण रेस्क्यू टीम अभी तक घटनास्थल पर नहीं पहुंची है। मलबे में दबे लोगों को बचाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
व्हाट्सएप पर न्यूज़ घाट समाचार समूह से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक को क्लिक करें।