हिमाचल में बड़ा हादसा: गहरी खाई में गिरा सीमेंट से लदा ट्रक, दो सगे भाइयों की मौत
हिमाचल मे बड़ा हादसा: हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले के सुन्नी थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो सगे भाइयों की मौत हो गई।
यह हादसा धामी-सुन्नी सड़क पर बागीपुल बैजू के पास हुआ, जब सीमेंट से लदा ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया।
मौके पर ही गई जान….
हादसे में ट्रक चालक दिनेश कुमार (29) और उसके बड़े भाई विनोद कुमार (37) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों सोलन जिले की दाड़लाघाट उपतहसील के ठेरा गांव के निवासी थे और पेशे से ट्रक चालक थे।
रातभर चला सर्च ऑपरेशन….
हादसा रात करीब 1 बजे हुआ। सुन्नी पुलिस थाना को सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एएसआई रामलाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगों की मदद से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया और सुबह के समय खड्ड से ट्रक और दोनों शव बरामद किए गए।
ट्रक को भारी नुकसान….
दुर्घटनाग्रस्त ट्रक (एचपी 11 ए 2877) शिमला से रामपुर की ओर जा रहा था और उसमें सीमेंट लदा हुआ था। ट्रक के खड्ड में गिरने से भारी नुकसान हुआ।
परिवार गहरे सदमे में….
दिनेश और विनोद दोनों मेहनती व्यक्ति थे और परिवार का पालन-पोषण करने के लिए कड़ी मेहनत करते थे। उनकी मौत से परिवार पर गहरा संकट आ गया है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला…..
पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड संहिता की धारा 281 और 106 बीएनएस (1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
एसपी शिमला संजीव गांधी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रक के अनियंत्रित होने की संभावना जताई गई है। मामले की जांच सहायक उपनिरीक्षक रामलाल द्वारा की जा रही है।