हिमाचल में बड़ी लापरवाही, नौनिहालों को दे दिए एक्सपायर राजमाह के पैकेट
अभिभावकों में नाराजगी, विभाग को नही मिली कोई शिकायत…
हिमाचल प्रदेश के दुर्गम जिले चंबा के क्षेत्र पांगी के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों की सेहत से खिलवाड़ किए जाने का मामला सामने आया है।
यहां पांगी के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में नौनिहालों को नौ माह पहले एक्सपायर हो चुके राजमा के बंद पैकेट बांट दिए गए।
पैकेट पर एक्सपायरी डेट होने के बावजूद राजमा बांटने से अब विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो गए हैं।
यहां सवाल उठता है की आखिर किसके निर्देशों पर एक्सपायर राजमा के पैकेट बांटें गए। वहीं अधिकारियों ने भी इस मुद्दे से पल्ला झाड़ते हुए जांच का तर्क दिया है।
बता दें कि जनजातीय क्षेत्र पांगी में अक्तूबर से लेकर अक्तूबर माह तक आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार वितरित किया जाता है।
पोषाहार के रूप में नौनिहालों को दलिया, राजमा, चावल, चने, चीनी, दूध, बिस्कुट दिए जाते हैं। इसी कड़ी में पांगी के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में पोषाहार का वितरण किया गया। इसमें राजमा भी दिए गए।
जब अभिभावकों ने पैकेट देखा तो पता चला कि राजमा नौ महीने पहले ही एक्सपायर हो चुके हैं। पैकेट पर पैकिंग की तिथि अगस्त 2020 लिखी है। पैकिंग के छह माह बाद तक ही यह खाने लायक हैं।
हैरत है कि राजमा का वितरण दिसंबर 2021 में किया गया है। विभागीय कार्य प्रणाली पर लोगों ने सवाल खड़े किए हैं।
कबायली क्षेत्र पांगी में करीब 200 आंगनबाड़ी केंद्र हैं। अभिभावकों ने नाम न बताने की शर्त पर आंगनबाड़ी केंद्रों में दिए जाने वाले न्यूट्रीशियन की जांच कर कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की मांग की है।
आवासीय आयुक्त पांगी बलवान चंद ने बताया कि उनके पास इस बारे कोई शिकायत नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर कोताही बरतने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।
जिला कार्यक्रम अधिकारी बालकृष्ण शर्मा ने बताया कि अभी तक मामले की शिकायत नहीं मिली है। अगर ऐसा है तो जांच की जाएगी और कोताही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।