हिमाचल में मौसम ने ली करवट 12 व 13 मार्च को येलो अलर्ट जारी, पढ़ें कैसा रहेगा आपके आस पास का मौसम
हिमाचल प्रदेश की पहाड़ियों पर बर्फबारी और मैदानों में ओले पड़ने से तापमान में भारी गिरावट आई है।
मार्च महीने में जहां लोग गर्मी की ओर अग्रसर होते हैं वहीं इस वर्ष मार्च महीने में तापमान शून्य की ओर जाता नजर आ रहा है जिसके चलते मौसम विभाग में 12 व 13 मार्च को यलो अलर्ट जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर का न्यूनतम तापमान माइनस में है।
वहीं,राजधानी शिमला समेत अन्य पहाड़ी इलाकों के पारे में भी जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है।
अपको बता दें कि मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग राज्य में सबसे ठंडा स्थल रहा। गुरूवार की सुबह केलांग में न्यूनतम तापमान -4.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
राजधानी शिमला व उसके आसपास के क्षेत्रों में वीरवार को मौसम साफ रहा जबकि मौसम विभाग ने 11 मार्च तक राज्य में बारिश और बर्फबारी की संभावना से इंकार किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 12 व 13 मार्च को मौसम में बदलाव आएगा। इस दौरान मध्यवर्ती क्षेत्रों में बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फ गिरने के आसार हैं।
बेहतर समाचार अनुभवों के लिए Telegram पर News Ghat से जुड़ने के लिए इस लिंक https://t.me/newsghat पर क्लिक करें।