हिमाचल में यहां अब निर्धारित समय और खुलेंगे बाजार
कोरोना की तीसरी लहर के चलते प्रशासन ने जारी किए निर्देश
बढ़ते संक्रमण के मामलों पर लिए सख्त निर्णय…
हिमाचल प्रदेश में दूसरी लहर के बाद अब फिर से करना संक्रमण ने अपनी जड़ें फैलाना शुरू कर दीं हैं। जिला चंबा के बकलोह में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
यहां लगातार बढ़ रहे संक्रमण के मामलों को देखते हुए प्रशासन से कड़ा कदम उठाने शुरू कर दिए हैं। इसके चलते गुरुवार को बकलोह बाजार को 14 दिन के लिए इसे कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। वहीं, आसपास के क्षेत्र को बफर जोन में रखा गया है।
इतने समय के बीच खुलेगी दुकानें
वहीं, अब दुकानों का समय निर्धारित किया गया हैं। 14 दिनों के लिए बाजार में राशन, दवा तथा सब्जी की दुकानें सुबह 10 से शाम पांच बजे तक ही खुली रहेंगी, जबकि अन्य दुकानों के खुलने का समय सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक रखा गया है।
नियमों का पालन न किया तो होगी कार्रवाई
प्रशासन की ओर से दुकानदारों सहित स्थानीय लोगों से कोरोना नियमों का ईमानादारी के साथ पालन करें। मास्क का इस्तेमाल करें तथा शारीरिक दूरी के नियम का पालन करें।
दुकानदारों को भी दुकानों में उक्त नियमों का स्वयं सख्ती से पालन करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही प्रशासन ने चेतावनी भी दी गई है कि यदि कोई कोरोना नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच प्रदेश का यह पहला प्रशासनिक आदेश है, जिसके चलते दुकानें खोलने व बंद करने के निर्देश जारी हुए हैं। इसी के चलते अब कोरोना संक्रमण को लेकर पाबंदियां बढ़नी शुरू हो गई हैं।