in

हिमाचल में यहां फ्रूट मार्किट में भड़की आग..

हिमाचल में यहां फ्रूट मार्किट में भड़की आग..

हिमाचल में यहां फ्रूट मार्किट में भड़की आग..

4 दुकानों सहित जलने के साथ, 22 लाख का नुकसान…

कुल्लू जिला के मुख्य द्वार भुंतर में देर रात करीब 12 फ्रूट मार्केट में अचानक आग लगने से 4 दुकानें पूरी तरह से जलकर राख हो गई।

फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। बताया जा रहा है कि आग लगने के कारण करीब 15 से 20 लाख रूपए का नुकसान हुआ है।

Indian Public school

आग की इस घटना में राकेश कुमार राजेश ,बलिराम, राजेश, सरोज, गौरव की दुकानें पूरी तरह से जल गई है। आग की सूचना मिलने के बाद फायर बिग्रेड ने मुश्किल से आग पर काबू पाया।

Bhushan Jewellers 2025

दुकानदार गौरब ने बताया कि देर रात यह आग की घटना हुई है आग लगने का कोई पता नहीं लग पाया है। चार दुकाने आग से पूरी तरह से राख हुई है। उन्होंने बताया कि जिसमें सभी के पांच से 7 लाख का नुकसान प्रत्येक दुकानदार हुआ है। उन्होंने प्रशासन से जल्द राहत देने की मांग की है, ताकि वे अपना कारोबार दोबारा शुरू कर सकें।

अग्निशमन केंद्र के प्रभारी दुर्गा सिंह ने बताया कि देर रात को भुंतर पोस्ट ऑफिस के साथ टेंपरेरी फ्रूट मार्केट में 4 दुकानें राख हुई है, जिसमें लगभग 22 लाख का नुकसान का अनुमान लगाया गया है।

Written by Newsghat Desk

Jio उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, कंपनी ने पेश किया ये प्लान…

Jio उपभोक्ताओं को बड़ी राहत, कंपनी ने पेश किया ये प्लान…

धूप खिलते ही बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग..

धूप खिलते ही बीआरओ ने बहाल किया मनाली-केलंग मार्ग..