in

हिमाचल में यहां ADC निवास में घुसा सांप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

हिमाचल में यहां ADC निवास में घुसा सांप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

हिमाचल में यहां ADC निवास में घुसा सांप, वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा

बीती रात को अचानक एडीसी सिरमौर के निवास में एक सांप घुस गया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया।

दूरभाष के माध्यम से इसकी सूचना वन मंडल अधिकारी नाहन सौरव जाखड़ को दी गई। इसके बाद वन विभाग की टीम मौके की तरफ रवाना हुई। जहां मौके पर पहुंचे वन सदस्य विशाल कुमार, अनिल कुमार, मोहसीन खान, महिंद्र व बलवीर सिंह ने सांप को पकड़ कर डिब्बे में बंद कर दिया। इसके बाद पैढ़ीवाला के जंगल में इसे छोड़ दिया।

वहीं, वन विभाग की टीम ने सरकार से मांग की है कि उन्हें रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए आधुनिक तकनीक के उपकरण मुहैया करवाया जाएं, क्योंकि कई बार जहरीले सांपों को रेस्क्यू करते हुए जान का खतरा भी बना रहता है। ऐसे में उन्हें एडवांस तकनीक के उपकरण मुहैया करवाए जाएं। बहरहाल, सांप ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया।

Written by newsghat

हिमाचलवासियों इन शातिर महिलाओं से रहना सावधान! पलक झपकते ही कर जाती हैं ये काम

हिमाचलवासियों इन शातिर महिलाओं से रहना सावधान! पलक झपकते ही कर जाती हैं ये काम

देवभूमि के साथ वीरभूमि हिमाचल में शहीद का अपमान ! सालों से टूटी प्रतिमा मांग रही मरम्मत

देवभूमि के साथ वीरभूमि हिमाचल में शहीद का अपमान ! सालों से टूटी प्रतिमा मांग रही मरम्मत