in

हिमाचल में लापता 5 ट्रैकरों के शव बरामद, 4 की तलाश जारी, 2 किए गए रेस्क्यू

हिमाचल में लापता 5 ट्रैकरों के शव बरामद, 4 की तलाश जारी, 2 किए गए रेस्क्यू
हिमाचल में लापता 5 ट्रैकरों के शव बरामद, 4 की तलाश जारी, 2 किए गए रेस्क्यू

हिमाचल में लापता 5 ट्रैकरों के शव बरामद, 4 की तलाश जारी, 2 किए गए रेस्क्यू

बुधवार को आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता हो गए थे लापता

उत्तरकाशी के हर्षिल से हिमाचल प्रदेश के छितकुल में ट्रैकिंग के दौरान लापता हुए 5 ट्रैकरों के शव बरामद कर लिए गए है। जबकि 4 की तलाश अब भी जारी है। वहीं 2 अन्यों को रेस्क्यू कर लिया है, जिसमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। कुल 11 लोग छितकुल में लापता हुए थे।

जानकारी के अनुसार छितकुल में जिस स्थान पर यह 5 शव मिलने हैं, वहां पर करीब 4 फीट बर्फ थी। लिहाजा सेना के हेलीकॉप्टर की मदद से शव बरामद किए गए है। किन्नौर जिला के डीसी आबिद हुसैन ने पुष्टि करते हुए बताया कि सेना, आईटीबीपी व किन्नौर पुलिस ने संयुक्त आप्रेशन चलाकर लापता 5 लोगों के शव बरामद किए है। जबकि 4 की तलाश जारी है।

उल्लेखनीय है कि बुधवार को आठ पर्यटकों समेत 11 लोग लापता हो गए थे। लम्खागा पास चोटी में इस दल के लापता होने की सूचना उत्तराखंड सरकार ने हिमाचल सरकार को दी थी। इसके बाद किन्नौर प्रशासन ने रेस्क्यू अभियान चलाया। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल और अन्य स्थानों के आठ पर्यटकों का दल मोरी सांकरी की एक ट्रैकिंग एजेंसी के माध्यम से 11 अक्तूबर को हर्षिल से रवाना हुआ था।

Bhushan Jewellers Nov

इस दल ने बाकायदा वन विभाग उत्तरकाशी से 13 से 21 अक्तूबर तक लम्खागा पास तक ट्रैकिंग करने के लिए इनर लाइन परमिट भी लिया था। 17 से 19 अक्तूबर तक मौसम खराब होने के कारण यह दल भटक गया था।

Written by

हिमाचल पुलिस ने महज 3 घंटे में दबोचा यह शातिर चोर, कीमती मोबाइल भी बरामद

हिमाचल पुलिस ने महज 3 घंटे में दबोचा यह शातिर चोर, कीमती मोबाइल भी बरामद

कांग्रेस नेता किसानों को कर रहे गुमराह : अरविंद

कांग्रेस नेता किसानों को कर रहे गुमराह : अरविंद