in

हिमाचल में वन निगम के लकड़ी डिपो कार्यालय में भड़की आग, लाखों का नुक्सान

हिमाचल में वन निगम के लकड़ी डिपो कार्यालय में भड़की आग, लाखों का नुक्सान

हिमाचल में वन निगम के लकड़ी डिपो कार्यालय में भड़की आग, लाखों का नुक्सान

कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद बचाया कुछ सामान

BMB01

हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर में एक लकड़ी की डिपो के कार्यालय में आग लगने से लाखों रूपए का नुक्सान हो गया। हालांकि कर्मचारियों ने कड़ी मशक्त के बाद कुछ सामान को बचाने में कामयाबी हासिल की। अलबत्ता इस आगजनी में कार्यालय में रखा रिकार्ड और अन्य सामान जलकर राख हो गया है।

जानकारी के अनुसार मंडी शहर के खलियार वार्ड में स्थित वन निगम के लकड़ी डिपो के कार्यालय में अचानक आग लगने से पूरा कार्यालय जलकर राख हो गया। आगजनी की घटना सुबह करीब सवा नौ बजे घटी। लकड़ी डिपो कार्यालय के प्रभारी राम सिंह अन्य कर्मियों के साथ जैसे ही कार्यालय पहुंचे तो उन्हें साथ वाले कमरे से धुआं उठता हुआ दिखाई दिया। इसके बाद उन्होंने अपने कमरे में मौजूद सामान को बाहर निकालने का कार्य शुरू कर दिया और फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।

Bhushan Jewellers 04

राम सिंह और अन्य कर्मचारी कुछ सामान को बाहर निकालने में कामयाब हुए, लेकिन बाद में आग ने भंयकर रूप धारण कर लिया और चार कमरों का यह भवन धू-धूकर जल उठा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लकड़ी डिपो के कार्यालय प्रभारी राम सिंह ने बताया कि अग्निकांड के कारण कार्यालय में रखा रिकार्ड और अन्य सामान जलकर राख हो गया है।

वहीं यहां पर स्टोर में कुछ लकड़ी और तेजाब भी रखा था, वह भी जलकर नष्ट हो गए हैं। वहीं पुलिस ने घटना संबंधी मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बता दें कि यह भवन करीब चालीस साल पुराना है। प्रारंभिक तौर पर अग्निकांड का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।

Written by

तो फिर टूट गई नाहन गिरी पेयजल योजना की पाइपें, कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट

तो फिर टूट गई नाहन गिरी पेयजल योजना की पाइपें, कई हिस्सों में गहराया पेयजल संकट

नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को बचाने कूदी मां को प्रवासी मजदूर ने बचाया

नदी में डूबने से 12 वर्षीय बालक की मौत, बेटे को बचाने कूदी मां को प्रवासी मजदूर ने बचाया