हिमाचल में सनसनीखेज अपहरण: व्यक्ति को बनाया बंधक, पत्नी से मांगी फिरौती
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में एक चौंकाने वाला अपहरण का मामला सामने आया है, जिसमे एक व्यक्ति को बंधक बनाकर फिरौती की मांग की गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना जोगिंद्रनगर उपमंडल में हुई, जिसमे सूरज नामक व्यक्ति को एक व्यक्ति ऑल्टो कार में चौंतड़ा बाजार ले गया। वहां मचकेहड़ में दूसरा आरोपी शामिल हुआ। साजिश के तहत एक बाइक सवार ने कार को बैजनाथ तक एस्कॉर्ट किया।
अपहरणकर्ताओं ने सूरज को बैजनाथ के अवाही नाग मंदिर के पास से बीड़ बिलिंग ले गए। एक कैंपिंग साइट पर उसे घंटों बंधक रखा। इस दौरान उसकी पत्नी से 50 हजार रुपये की फिरौती मांगी गई।
इस डर से सूरज की पत्नी ने 20 हजार रुपये दे दिए। फिर भी आरोपियों ने सूरज का मोबाइल और एटीएम कार्ड छीन लिया। मारपीट के बाद सूरज साहस दिखाकर भाग निकला और परिजनों को घटना बताई और सूरज ने जोगिंद्रनगर थाने में शिकायत दर्ज की।
थाना प्रभारी सकीनी कपूर ने बताया कि एक आरोपी हिरासत में है जिससे पूछताछ जारी है। पुलिस को अन्य संदिग्धों के शामिल होने का शक है, आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया। जांच में अपहरण के नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है।