in

हिमाचल में स्वास्थ्य क्षेत्र में सिरमौर के हेल्थ डिपार्टमेंट ने हासिल की यह सफलता, बना पहला जिला

हिमाचल में स्वास्थ्य क्षेत्र में सिरमौर के हेल्थ डिपार्टमेंट ने हासिल की यह सफलता, बना पहला जिला
हिमाचल में स्वास्थ्य क्षेत्र में सिरमौर के हेल्थ डिपार्टमेंट ने हासिल की यह सफलता, बना पहला जिला

हिमाचल में स्वास्थ्य क्षेत्र में सिरमौर के हेल्थ डिपार्टमेंट ने हासिल की यह सफलता, बना पहला जिला

19 महीनों के लंबे अंतराल के बाद कोरोना के एक्टिव केस की संख्या हुई शून्य

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिला से राहत की बड़ी खबर है। वैश्विक महामारी कोरोना से मुक्त होने वाला सिरमौर जिला प्रदेश में पहला जिला बन गया है यानी वर्तमान में जिला में अब एक भी मामला नहीं है। करीब 19 महीने के लंबे समय के बाद यह पहला मौका है, जब जिला में कोरोना पॉजिटिव का एक भी मामला नहीं है।

सिरमौर जिला में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 9 अप्रैल 2020 में उस समय सामने आया था, जब पांवटा साहिब के लौहगढ़ में तब्लीगी जमात से लौटे एक व्यक्ति को कोविड पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद लगातार मामलों का सिलसिला जारी रहा। बीती रात सोमवार को दो मरीजों के रिकवर होने के बाद अब जिला में सक्रिय मामलों की संख्या शून्य हो गई।

Indian Public school

इस संबंध में मंगलवार को जिला के सीएमओ डा. संजीव सहगल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में फिलहाल कोरोना संक्रमण का एक भी मामला एक्टिव नहीं है, लेकिन लोगों को काफी सावधानी बरतने की जरूरत है। सीएमओ ने बताया कि जिला में वैक्सीनेशन की पहली डोज का कार्य शत.प्रतिशत पहले ही पूरा किया जा चुका है। जबकि दूसरी डोज के तहत भी 45 प्रतिशत वैक्सीनेशन की जा चुकी है और नवंबर माह तक दूसरी डोज के शत.प्रतिशत कार्य को भी पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रोटोकॉल की भी सख्ती से पालना का आग्रह किया है।

Bhushan Jewellers 2025

दूसरी तरफ डीसी सिरमौर राम कुमार गौतम ने भी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि बेशक जिला में कोरोना संक्रमण की वर्तमान में संख्या शून्य हो गई है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि कोरोना खत्म हो गया है। ऐसे में लोगों को ओर अधिक सावधानी बरतने की जरूरत है।

Written by

हाउस टैक्स पर बवाल, गैर सरकारी संगठनों ने नगर परिषद से मांगा जवाब

हाउस टैक्स पर बवाल, गैर सरकारी संगठनों ने नगर परिषद से मांगा जवाब

अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में होंगे इस बार यह बदलाव, डीसी ने ली नाहन में ली बैठक

अंतरराष्ट्रीय मेला श्री रेणुका जी में होंगे इस बार यह बदलाव, डीसी ने ली नाहन में ली बैठक