हिमाचल में सड़क हादसा, कार लुढ़की, BJP विधायक सहित 7 लोग घायल
-कुल्लू जिला के बाहु में सड़क से नीचे लुढ़की कारण
-बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी भी हुए घायल
हिमाचल प्रदेश में हुए सड़क हादसे में भाजपा के विधायक सहित 7 लोग घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में ईलाज चल रहा है।
हादसा जिला कुल्लू के उपमंडल बंजार के बाहु नाम स्थान पर पेश आया है। यहां एक गाड़ी सड़क से नीचे जा लुढ़क गई। इस गाड़ी में सवार बंजार के भाजपा विधायक सुरेंद्र शौरी भी घायल हुए हैं। वहीं गाड़ी में सवार अन्य 6 लोगों को भी चोटें आई हैं, जिनका बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। हालांकि गाड़ी सड़क से नीचे पलट नहीं पाई, वरना इसमें बड़ा हादसा भी सामने आ सकता था। सभी घायलों का बंजार अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 11 बजे बाहू से एक कार में विधायक सुरेंद्र शौरी बंजार की ओर आ रहे थे। यह सभी बालों के पांजो पर्व में शरीक होने गए थे। बाहू के पास अचानक कार अनियंत्रित होकर 50 मीटर नीचे लुढ़क गई। हादसे के बाद घायलों को 108 एंबुलेंस में बंजार अस्पताल लाया गया। हादसे में घायल हुए लोगों को हल्की चोटें आई हैं। बताया जा रहा है कि विधायक सुरेंद्र शौरी किसी और की गाड़ी में सफर कर रहे थे।
एसपी गुरदेव शर्मा ने कहा कि घायलों के बयान दर्ज किए गए हैं। पुलिस हादसे के कारणों का पता लगाने में जुटी है।