हिमाचल में हादसा: चंडीगढ़ के पर्यटक की खड्ड में गिरने से मौत! पांव फिसलने के कारण हुआ हादसा
हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में चंडीगढ़ से आए पर्यटक कबीर सिंघानिया की तांगलिंग खड्ड में गिरने से मौत हो गई। कबीर का पांव खड्ड के पास फिसल गया था, जिसके कारण यह हादसा हुआ।
46 वर्षीय कबीर, अपने दोस्त के साथ किन्नौर घूमने आये थे। उन्होंने चंडीगढ़ के सेक्टर 38 के अपने घर से यह यात्रा शुरु की थी। उनका पांव तांगलिंग खड्ड के पास फिसलने से वह खड्ड में गिर गये।
यह दुर्घटना शनिवार की देर शाम में हुई। खड्ड में बारिश के कारण जलस्तर बढ़ने से कबीर खुद को संभाल नही सके और वह डूब गए। उनके दोस्त ने उन्हें डूबते हुए देखा और मदद के लिए चिल्लाया।
स्थानीय लोगों ने बहुत कोशिश करने के बाद कबीर को खड्ड से बाहर निकाला और उन्हें नजदीकी चिकित्सालय ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम कराया गया और परिजनों को सौंप दिया गया।
जिले में बारिश के कारण एसडीएम कल्पा और जिला पर्यटन अधिकारी शशांक गुप्ता ने किन्नर कैलाश और अन्य ट्रैकिंग स्थलों पर ट्रैकिंग करने की अनुमति रोक दी है। उन्होंने पर्यटकों और ट्रेकरों को नदी, नालों और ऊंचे क्षेत्रों में ट्रेकिंग करने से सचेत किया है।