हिमाचल में हादसा: बजरी लोड कर क्रेशर से लौट रहा था टिप्पर! अचानक हुआ अनियंत्रित खड्ड में गिरने से चालक की मौत
हिमाचल प्रदेश जिला हमीरपुर जनपद के रोपड़ी कस्बे में टिपर अचानक अनियंत्रित होकर पलट ने से चालक की मौत की हुई है जबकि 2 अन्य लोग घायल हुए हैं।
जानकारी के मुताबिक टिप्पर चालक हर रोज की तरह सुकर खड्ड में स्थित क्रैशर से बजरी लेने के लिए गया हुआ था। जैसे ही वह बजरी लोड कर हमीरपुर बिलासपुर सीमा के नजदीक पहुंचा तो सड़क में पड़े गड्ढों को बचाते हुए निकलते समय थी पर अचानक अनियंत्रित हो गया।
अनियंत्रित हुआ ट्रक करीब 50 मीटर नीचे खंड में जा गिरा। जिसमें चालक की टिप्पर के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई। जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
हादसे में मृतक की पहचान अरुण कुमार (30) गांव अबढानिघाट घुमारवीं के रूप में हुई। जबकि घायलों की पहचान रामपाल गांव पलसोटी घुमारवीं व अनवर गांव रटैहल घुमारवीं के रूप में हुई है, जो अभी स्थानीय अस्पताल में उपचाराधीन है।
चूंकि, यह मामला दो सीमाओं से जुड़े होने का है तो इस मामले में हमीरपुर जिले की बिजली पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।