हिमाचल में 2 युवकों से नशे की बड़ी खेप बरामद, आल्टो कार में सवार थे आरोपी
चरस सहित शिमला जिला की नेरवा पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी
हिमाचल प्रदेश में नशे के अवैध कारोबार पर पुलिस लगातार शिकंजा कसे हुए है। अब इसी कड़ी में 2 युवकों को जिला शिमला पुलिस ने चरस की बड़ी खेप के साथ दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
मामला जिला शिमला के तहत उपमंडल चौपाल के अंतर्गत नेरवा पुलिस थाना क्षेत्र का है। नेरवा पुलिस टीम ने बीती रात करीब 2 बजे के समीप नेउटी क्षेत्र में नाका लगाया हुआ था। इसी बीच चेकिंग के दौरान नेरवा से चौपाल की तरफ जा रही एक आल्टो कार को तलाशी के लिए रोका गया।
तलाशी के दौरान कार में सवार 2 युवकों के पास से नशे की बड़ी खेप बरामद हुई। कार में बलिराम पुत्र रमेश निवासी रोहतक हरियाणा व शेर सिंह पुत्र विद्यानंद तहसील राजगढ सवार थे। इस बीच कार के अंदर पिछली सीट के नीचे एक बैग रखा था, जिसमें से पुलिस ने करीब 3 किलो 236 ग्राम चरस बरामद की।
मामले की पुष्टि डीएसपी चौपाल राज कुमार ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों युवकों को नेरवा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामला दर्ज कर आगामी छानबीन की जा रही है।