हिमाचल सरकार देगी कोरोना वॉरियर्स नर्सों को भर्ती में प्राथमिकता: सीएम सुक्खू
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा है कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नर्सों की नई भर्ती में कोरोना काल में सेवा देने वाली नर्सों को प्राथमिकता दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने यह बात सोमवार शाम को आईजीएमसी शिमला और अटल मेडिकल सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल, चमियाणा के फैकल्टी सदस्यों के साथ संवाद के दौरान कही। इस मौके पर चिकित्सा महाविद्यालयों के विभागाध्यक्ष भी उपस्थित थे।
सीएम सुक्खू ने बताया कि स्वास्थ्य संस्थानों में पुराने उपकरणों को बदला जाएगा। एक साल के भीतर 20 साल से ज्यादा पुराने मेडिकल उपकरण हटाए जाएंगे। टांडा और चमियाणा में दो माह के भीतर रोबोटिक सर्जरी की सुविधा शुरू होगी।
उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेजों में नई थ्री टेस्ला एमआरआई मशीनें लगाई जा रही हैं। मेडिकल छात्रों के लिए हॉस्टल और अस्पताल स्टाफ व मरीजों के लिए बेहतर पार्किंग सुविधाएं भी विकसित की जाएंगी।
सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों ने स्वास्थ्य सेवाओं को नजरअंदाज किया, लेकिन मौजूदा सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दे रही है। मेडिकल टेक्नोलॉजी पर 1350 करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि डॉक्टरों और नर्सों की भर्ती के साथ-साथ पैरामेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन की भी भर्ती हो रही है। मरीजों को बेहतर सेवा देने के लिए डॉक्टर-मरीज और नर्स-मरीज अनुपात सुधारा जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनी राम शांडिल और तकनीकी शिक्षा मंत्री राजेश धर्माणी भी इस अवसर पर मौजूद रहे। अधिकारियों ने सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। सरकार का उद्देश्य है कि लोगों को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें।