in

हिमाचल से एक महीने से 3 बच्चों सहित महिला लापता, पति खा रहा दर-दर की ठोकरे

हिमाचल से एक महीने से 3 बच्चों सहित महिला लापता, पति खा रहा दर-दर की ठोकरे
हिमाचल से एक महीने से 3 बच्चों सहित महिला लापता, पति खा रहा दर-दर की ठोकरे

हिमाचल से एक महीने से 3 बच्चों सहित महिला लापता, पति खा रहा दर-दर की ठोकरे

पीड़ित पति ने पुलिस से लगाई गुहार, साहब मेरे बीवी-बच्चों को ढूंढ दीजिए

हिमाचल प्रदेश में एक महिला अपने 3 बच्चों सहित तकरीबन एक महीने से लापता है। लिहाजा महिला का पति अपने बच्चों व बीवी की तलाश में दर-दर की ठोकरे खा रहा है। पीड़ित पति ने पुलिस प्रशासन से भी उसके पत्नी व बच्चों को ढूंढने की गुहार लगाई है।

मामला सिरमौर जिला के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब से जुड़ा है। यहां से तीन बच्चों के साथ एक महिला के लापता होने का मामला सामने आया है। महिला के पति ने इस संबंध में कालाअंब पुलिस थाना में भी शिकायत दर्ज करवाई है, जिसके बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

BMB01

पुलिस को दी गई शिकायत में दया राम पुत्र प्यारे लाल निवासी गांव शिवनगर, जिला बरेली, यूपी हाल कर्मचारी सनी स्टार कंपनी कालाअंब ने बताया कि उसकी शादी राजश्री से हिंदु रीति-रिवाज के बाथ करीब 13 वर्ष पूर्व हुई। इससे उसके तीन बच्चें है, जिसमे बड़ी लड़की 10 वर्ष की। उससे छोटा बेटा 07 वर्ष व सबसे छोटा बेटा 4 वर्ष का है। वह कालाअंब में जेके सिक्योरिटी दफ्तर के नजदीक रहते हैं।

शिकायत में आगे बताया गया कि बीती 6 सितंबर को उसकी पत्नी तीनों बच्चों को लेकर बिना बताए कहीं चली गई, जिसे उसने पहले अपने स्तर पर खोजा, लेकिन उनका कोई पता नही चला। इसलिए उसने 17 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। दया राम ने पुलिस सहित आमजन से भी उनकी पत्नी और बच्चों को ढूंढने में मदद का आग्रह किया है।

Written by

दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मियों की मौत, ऑन ड्यूटी हुए शहीद

दर्दनाक सड़क हादसे में 3 पुलिस कर्मियों की मौत, ऑन ड्यूटी हुए शहीद

पांवटा साहिब में 7 अक्तूबर को 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण 

पांवटा साहिब में 7 अक्तूबर को 15 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण