हीरो जल्द ही लांच करेगा अपना इलेक्ट्रिक स्कूटर..
आंध्र प्रदेश में बनेगा स्कूटर, ताइवान का लिया जायेगा सहयोग
पर्यावरण के संरक्षण के दृष्टिगत अनेक वाहन निर्माता कम्पनी अब अपने वाहनों को एल्वक्ट्रिक बेस कर रही हैं और ऐसा ही कुछ अब हीरो भी करने जा रहा है।
हीरो ने घोषणा करते हुये यह बताया है कि 2022 तक उसका इलेक्ट्रिक स्कूटर मार्केट में आ जायेगा।
चूंकि हीरो हमेशा से एक ब्रॉन्ड रहा है अतः इस बात में कोई संदेह नहीं कि इसके चाहने वाले इसके नये उत्पाद की बेसब्री से प्रतीक्षा करेंगे।
आंध्र प्रदेश में बनेगा स्कूटर…
हीरो ने बताया, कि जिस स्कूटर पर वह तैयारी कर रहे हैं वह आंध्र प्रदेश की चित्तूर कम्पनी में बनाया जायेगा।
कम्पनी की विशेषता में यह कहा गया है कि अपेक्षाकृत यह कम्पनी पर्यावरण के संरक्षण के मानकों के अधिक करीब और अत्याधुनिक है।
ताइवान का भी लिया जायेगा सहयोग…
यूँ तो स्कूटर का पूरा निर्माण भारत मे ही होगा परंतु हीरो ने अपने बयान में यह स्पष्ट किया है कि कुछ बिंदुओं पर कम्पनी ताइवान के गोगोरा की मदद लेगी और इन दोनों की मदद से नया स्कूटर तैयार किया जायेगा।
दिया जा सकता है नया नाम….
वैसे तो हीरो अपने आप मे बहुचर्चित ब्रांड है परंतु इस बार ऐसी चर्चा है कि हीरो इस नये स्कूटर को किसी नये ब्रॉन्ड नाम के साथ मार्केट में उतारे। नाम कुछ भी हो पर हीरो की विश्वसनीयता इस बात के लिये काफी है कि लोग उसके नये प्रोडक्ट की प्रतीक्षा करेंगे।