1 अप्रैल 2025 से भारतीय जीवन बीमा निगम स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश करेगा
भारतीय जीवन बीमा निगम अर्थात लाइफ इंश्योरेंस कारपोरेशन ने एक बहुत बड़ी खबर हाल ही में जारी की है । जी हां इस घोषणा के अंतर्गत भारतीय जीवन बीमा निगम ने स्वास्थ्य बीमा के क्षेत्र में प्रवेश करने की योजना के बारे में बताया है । LIC के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ मोहंती ने हाल ही में प्रेस विज्ञप्ति के दौरान यह बताया ही कि भारतीय जीवन बीमा निगम जल्द ही एक स्वतंत्र स्वास्थ्य बीमा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने वाला है जिसके बाद भारतीय जीवन बीमा निगम में लोग अपना हेल्थ इंश्योरेंस करवा सकेंगे और इस बात की आधिकारिक घोषणा 31 मार्च 2025 तक की जाएगी।
LIC लेगी प्राइवेट स्वास्थ बीमा कम्पनी में हिस्सेदारी
जैसा कि हम सब जानते हैं भारतीय जीवन बीमा निगम LIC भारत की एक अग्रणी जीवन बीमा कंपनी है। फिलहाल यह कंपनी केवल जीवन बीमा क्षेत्र में ही लोगों को सुविधा उपलब्ध करा रही है । परंतु जल्द ही भारतीय जीवन बीमा निगम एक स्वतंत्र स्वास्थ्य बीमा कंपनी के साथ हिस्सेदारी खरीदने वाली है। जिसके बाद भारतीय जीवन बीमा निगम के अंतर्गत हेल्थ इंश्योरेंस भी बेचे जाएंगे। भारतीय जीवन बीमा निगम अपने विशाल ग्राहक आधार और व्यापक एजेंट नेटवर्क का लाभ उठाकर अब लोगों को स्वास्थ्य बीमा की भी सुविधा उपलब्ध कराएगी जिससे देश में ज्यादा से ज्यादा लोग अब हेल्थ इंश्योरेंस करवा पाएंगे।
प्लान और प्रीमियम का विवरण होगा अधिकारिक वेबसाइट पर जारी
भारतीय जीवन बीमा निगम ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि कौन सी कंपनी के साथ स्वास्थ्य बीमा की हिस्सेदारी खरीदी जानी है? परंतु यह जरूर बता दिया है कि 31 में 2025 से पहले भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा स्वास्थ्य बीमा योजना की घोषणा कर दी जाएगी। अर्थात 31 मार्च 2025 तक LIC स्वास्थ्य बीमा योजनाओं के बारे में विस्तृत विवरण प्लान के प्रकार प्रीमियम राशि इत्यादि के बारे में विस्तृत विवरण जारी कर देगी।
बता दें स्वास्थ्य बीमा ,लाइफ इंश्योरेंस से एकदम भिन्न होते हैं। स्वास्थ्य बीमा योजना में प्रीमियम कई प्रकार के कारकों पर निर्भर करता है जैसे कि बीमित व्यक्ति की आयु, स्वास्थ्य नीति ,चुनी गई कवरेज राशि ,अतिरिक्त लाभ ,राइडर्स इत्यादि
। ऐसे में LIC की योजनाओं के लॉन्च के बाद ही इन सभी विवरणों की जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी ताकि LIC उपभोक्ता अपने लिए बेहतरीन स्वास्थ्य प्लान का चुनाव कर सकें। हालांकि 31 मार्च 2025 तक अथवा उसके बाद आधिकारिक वेबसाइट पर भी इसका संपूर्ण विवरण जारी कर दिया जाएगा।
भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वास्थ्य बीमा बाजार में प्रवेश करते ही बाजार में क्या बदलाव आएगा ?
भारतीय जीवन बीमा निगम फिलहाल लाइफ इंश्योरेंस में ही डील करता आया है। परंतु अब स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश के बाद भारतीय बीमा बाजार में एक बड़ा बदलाव आएगा जो कि भारतीय स्वास्थ्य बीमा उद्योग को पूरी तरह से प्रभावित कर सकता है। स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में LIC का प्रवेश अन्य कंपनियों की नींव को हिला सकता है। वहीं प्राइवेट कंपनी जो अब तक स्वास्थ्य बीमा में मोनोपोली लूटती आई है उन्हें भी कांटे की टक्कर दे सकता है।
भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश के बाद LIC पर क्या प्रभाव पड़ेगा
भारतीय जीवन बीमा निगम के स्वास्थ्य बीमा क्षेत्र में प्रवेश के बाद भारतीय जीवन बीमा निगम की विश्वसनीयता और ब्रांड वैल्यू और ज्यादा बढ़ जाएगी ,क्योंकि लोग निजी कंपनियों की तुलना में भारतीय जीवन बीमा निगम को ज्यादा प्राथमिकता देंगे।
LIC के पास पहले से ही बहुत बड़ा बाजार उपलब्ध है ऐसे में ग्राहकों का विश्वास जीतते हुए भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा मौजूदा करोड़ो ग्राहकों को ही स्वास्थ्य बीमा योजनाएं बेची जाएगी।
वहीं LIC के पास पहले से ही बहुत बड़ी एजेंट वर्कफोर्स है जिन्हें इन नए प्रॉडक्ट्स के बारे में ट्रेन करना एलआईसी के लिए बाएं हाथ का खेल होगा । ऐसे में किफायती और पारदर्शी योजनाओं को पेश कर एजेंट ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य योजनाएं बेचने का काम करेंगे।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर यदि LIC इस क्षेत्र में उतरता है तो निजी स्वास्थ्य बीमा कंपनियों के लिए यह एक कांटे की टक्कर वाला खेल हो जाएगा । जहां LIC कम प्रीमियम और बेहतरीन प्लान उपलब्ध कराएगी । वही LIC का पारदर्शिता के साथ सरकारी सपोर्ट भी फेदर इन द कैप साबित होगा।