in

100 रुपये के प्लास्टिक नोट लाने की तैयारी कर रही है आरबीआई

100 रुपये के प्लास्टिक नोट लाने की तैयारी कर रही है आरबीआई
100 रुपये के प्लास्टिक नोट लाने की तैयारी कर रही है आरबीआई

100 रुपये के प्लास्टिक नोट लाने की तैयारी कर रही है आरबीआई

आखिर क्या, खासियत होगी नए नोट में

आपने किसी ना किसी दिन नोट के फटने गिरने से तमाम समस्याओं का सामना किया होगा।

Indian Public school

लेकिन आरबीआई अब आपको कुछ राहत देने वाला है, सूत्रों के मुताबिक आरबीआई जल्द ही नए नोट लाने की तैयारी में जो सम्भवतः प्लास्टिक के भी हो सकते हैं।

Bhushan Jewellers 2025

100 रुपये की नोट को सबसे पहले ट्रायल के लिए उतारा जाएगा। उसके बाद समीक्षा कर धीरे-धीरे बाजार में उतार दिया जाएगा।

आखिर क्या, खासियत होगी नए नोट में

आपको बता दें कि 100 रुपये का नोट पुराने नोट की तरह है। बैगनी रंग का ही होगा तथा इसकी सबसे अच्छी खासियत यह है। कि यह पुराने नोट की तरह जल्दी फटेगा नहीं।

इस नोट को मोड़ने पर या किसी तरह से पानी पड़ने पर भी कुछ ज्यादा असर नहीं होगा। नोट में इसकी रक्षा के लिए वार्निश चढ़ाया जाएगा।

आपको बता दें, कि 100 रुपये के नोट की औसतन उम्र 3 वर्ष होती है। लेकिन वार्निश चढ़े नोट की उम्र तकरीबन 7 साल तक होती है।

यह खबर बैंकों के लिए भी शुभ संकेत है। क्योंकि भंडार में पुराने रद्दी नोटों की संख्या बहुत ज्यादा हो चुकी है। कोरोना काल की वजह से यह समस्या सामने आई जिसमें कर्मचारियों की कमी थी।

दुनिया के 23 देशों में प्लास्टिक नोट चल रही है

आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में कुछ ऐसे देश हैं, जो कागज के नोट पूरी तरह बंद कर चुका है।

जिसमें आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, रोमानिया, कनाडा समेत विभिन्न देश प्लास्टिक नोट चला रहे हैं। तो वहीं दुनिया के कुल 23 देशों में प्लास्टिक नोट प्रयोग में लाए जा रहे है।

Written by newsghat

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने किया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन

जिला ग्रामीण विकास अभिकरण ने किया आजादी का अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन

सिरमौर में भारी बारिश-तेज हवाओं से उड़ी मकान की छत, बारिश से सामान भी खराब

सिरमौर में भारी बारिश-तेज हवाओं से उड़ी मकान की छत, बारिश से सामान भी खराब