in

11 अक्टूबर से शुरू होगी हिमाचल प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी

11 अक्टूबर से शुरू होगी हिमाचल प्रदेश की पहली महिला क्रिकेट अकादमी

एचपीसीए व सिरमौर क्रिकेट संघ की नई पहल, अरुण धूमल करेंगे उद्घाटन

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन व सिरमौर क्रिकेट संघ राज्य में पहली महिला क्रिकेट अकादमी शुरू करने जा रहा है। जिसका शुभारंभ 11 अक्टूबर 2021 को बीसीसीआई कोषाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के पुत्र अरुण धूमल करेंगे।

पांवटा साहिब में पत्रकार वार्ता दौरान एचपीसीए सिरमौर अध्यक्ष अतर सिंह नेगी ने बताया कि आगामी 11 अक्टूबर 2021 को हिमाचल में पहली महिला क्रिकेट अकादमी खुलने जा रही है।

BKD School
BKD School

उन्होंने कहा कि क्रिकेट अकादमी तय मापदंडों अनुसार लड़की की उम्र 10 वर्ष से 19 वर्ष के बीच होनी चाहिए जबकि एक हजार रुपए एडमिशन फीस व ₹400 प्रति माह फीस निर्धारित की गई है।

जिसे तीन माह एक मुश्त दी जाएगी। इस अकादमी में बीपीएल श्रेणी की लड़कियों के लिए फ्री सुबिधा रहेंगी।

उन्होंने कहा कि यह पहला अवसर है जब हिमाचल में लड़कियों के लिए अलग से क्रिकेट एकेडमी शुरू की जा रही है। उनका प्रयास है कि लड़कों के साथ साथ हिमाचल की लड़कियों की खेल प्रतिभा को निखारा जा सके।

उन्होंने कहा कि पांवटा साहिब में लड़कियों की क्रिकेट एकेडमी खोलने का मकसद यह भी है कि यहां से गिरीपार के शिलाई पहाड़ी क्षेत्र से भी लड़कियां क्रिकेट अकैडमी ज्वाइन कर सके।

पत्रकार वार्ता दौरान कोच अश्वनी राय, चयन समिति सदस्य सुभाष चौधरी, अंपायर प्रदीप शर्मा, सुमित शर्मा, पंकज शर्मा व कोच गोपी सिंघटा आदि शामिल थे।

Written by newsghat

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन महज नोटंकी, प्रचार पाने के लिए कुछ भी कर सकता है विपक्ष : बीजेपी

कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन महज नोटंकी, प्रचार पाने के लिए कुछ भी कर सकता है विपक्ष : बीजेपी

सिरमौर में इस 49 पदों के लिए होगी भर्ती, 10वीं 12वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन