कितनी मिली वैक्सीन, कब जारी होगा वैक्सीनेशन का शेड्यूल…
पहले की तरह बुक करने होंगे स्लॉट या बदली नीति, पढ़ें रिपोर्ट…
हिमाचल प्रदेश को 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की कोविड वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीन की दूसरी खेप मिल गई है। 18+ की वैक्सीन की दूसरी खेप में प्रदेश को 49350 खुराकें मिली हैं।
जबकि 40980 वैक्सीन 16 जून, 49350 वैक्सीन 26 जून और 27500 वैक्सीन 2 जुलाई तक उपलब्ध होंगी। यह जानकारी वैक्सीन निर्माता कंपनी ने सरकार को दी है।
प्रदेश सरकार की ओर से जारी बयान में ये भी बताया गया कि 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों की वैक्सीनेशन का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा।
Paonta Sahib में अवैध खनन पर वन विभाग की बड़ी कारवाई…
Paonta Sahib, साहब ! हमें नहीं दिया जा रहा बढ़ा हुआ वेतन…
सरकार के अनुसार प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के तहत अब तक 2465448 खुराकें लोगों को दी जा चुकी हैं।
इनमें से 18 से 44 आयु वर्ग के 104865 लोगों को भी वैक्सीन लगाई गई है। इस आयु वर्ग के लिए पहले 177620 कोविशिल्ड खुराकें उपलब्ध करवाई गई थीं।
बता दें वैक्सीन की कमी के चलते प्रदेश में फिलहाल टीके लगाने का अभियान रोका गया है, लेकिन निजी अस्पतालों में टीके लगाए जा रहे हैं। अब सरकारी अस्पतालों में भी वैक्सीनेशन जल्द शुरू होगा।
18 से 44 आयु वालों को पहले की तरह स्लॉट करने होंगे बुक
हिमाचल प्रदेश में 18 से 44 साल तक उम्र के लोगों को वैक्सीनेेशन के लिए पहले की तरह स्लॉट बुक करना होगा। इसके बाद ही लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
Paonta Sahib में 108 एंबुलेंस में महिला ने दिया बच्चे को जन्म…
Himachal Weather Alert : हिमाचल प्रदेश में इस सप्ताह कैसा रहेगा मौसम….
Paonta Sahib, शहर में यूं होगा जलभराव की समस्या का समाधान…
राज्य में 18 से 44 साल के बीच के युवाओं की संख्या लगभग 32 लाख है। 31 लाख के करीब लोगों को डोज अभी लगाई जानी है।
केंद्र सरकार से वैक्सीन मिलने से राज्य की बचत होगी। इन पैसों का कहीं दूसरी जगह उपयोग किया जा सकेगा।
उधर, स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने कहा कि अब वैक्सीनेशन में गति आएगी। हिमाचल में वैक्सीन लगाने के लिए मारामारी खत्म खत्म होगी।
वैक्सीन लगाने में हिमाचल देशभर में अव्वल
राज्य की करीब 36 फीसदी आबादी वैक्सीनेट हो चुकी है। यह आंकड़ा देशभर में अव्वल है। वैक्सीनेशन मामले में हिमाचल पहले स्थान पर है।
Paonta Sahib में युवक ने दुपट्टे से फंदा लगाया..
हाई कोर्ट ने मुख्य सचिव, स्वास्थ्य सचिव सहित डीजीपी को जारी किया नोटिस
ऑनलाइन क्लास ना लेने वाले शिक्षकों पर कारवाई की गाज…..
वैक्सीनेशन की बात करें तो राज्य में 24 लाख 65 हजार 448 को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से 20 लाख 28 हजार 826 को वैक्सीन की पहली डोज और 4 लाख 36 हजार 622 को दोनों डोज लगाई जा चुकी है।