संभावनाएं तलाशने में जुटी जयराम सरकार, 682 करोड़ की होगी आवश्यकता
सीएम जयराम ठाकुर ने दी जानकारी, कहा-केंद्र के समक्ष भी उठाया मामला..
प्रदेश सरकार 18 प्लस आयु वर्ग वालों को वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लगातार प्रयास कर रही है। इसके पहले चरण में वीरवार को 18 से 44 आयु वर्ग के 21235 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई।
हिमाचल में अभी 1 लाख 7 हजार से अधिक वैक्सीन की डोज आई थी। दूसरे चरण में 18 प्लस आयु वालों के लिए एक लाख 19 हजार डोज आनी है। यह बात गुरुवार को सीएम जयराम ठाकुर ने कही।
उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष आयु वालों को हर सप्ताह 5 लाख डोज चाहिए। जून महीने में सिरम इंस्टीट्यूट से 1 लाख 19 हजार के करीब डोज मिलेगी।
अब सोमवार-शुक्रवार खुलेंगी स्टेशनरी की दुकानें, ये रहेगा समय
हिमाचल के पहले पोस्ट कोविड केयर सेंटर मेंं क्या होंगी सुविधाएं…
ऐसे में प्रदेश सरकार को स्पूतनिक और को-वैक्सीन पर निर्भर होना पड़ेगा। इस दिशा में प्रदेश सरकार ठोस प्रयास करेगी। प्रदेश सरकार स्पूतनिक कंपनी से वैक्सीन खरीद पर संभावनाएं तलाश रही है।
सरकारी राशन डिपो अब नही मिलेगा रिफाइंड, सरसों के तेल 57 रुपए महंगा…
घर से निकला था मजदूरी करने, फिर संदिग्ध हालत में मिली लाश…
सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जून माह में 18 प्लस आयु वाले लोगों के लिए वैक्सीन उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जाएगा।
बता दें कि हिमाचल में 18 प्लस आयु वर्ग के लिए 72 लाख वैक्सीन की डोज चाहिए। यदि राज्य सरकार वैक्सीन के लिए प्रयास करती है तो इसके लिए 432 करोड़ रुपए खर्च करने होंगे।
सब कुछ ठीक रहा तो यूं खुलेंगीं दुकानें, व्यापारियों के साथ बातचीत में बोले सीएम…
कोरोना ने छीन ली नौकरी, तो युवक ने लगाया फंदा, सुसाइड नोट से हुआ खुलासा
वहीं, स्पूतनिक-वी, को-वैक्सीन से महंगी होने के कारण 682 करोड़ रुपए की पड़ेगी। हालांकि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार के समक्ष भी यह मामला उठाया है।
बता दें कि हिमाचल में 18 से 44 साल के आयु वर्ग के लिए वैक्सीन की कमी आड़े आ रही है।
पहले और दूसरे चरण को मिलाकर देखा जाए तो सवा दो लाख डोज वैक्सीन की बनती है, जबकि इस आयु वर्ग में 31 लाख लोगों को वैक्सीन लगनी है।
पास पड़ोस : ब्लैक फंगस के 15 नए संक्रमित मिले, एक की मौत…
तस्करी : पुलिस को मिली बड़ी सफलता, नशे की बड़ी खेप के साथ तस्कर गिरफ्तार