19 गांवों को जोड़ने वाली अहम सड़क के कार्य का विधायक बिंदल ने किया शुभारंभ
31 मार्च तक इस सड़क पर व्यय होंगे 1.50 करोड़
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं नाहन के विधायक डा राजीव बिंदल आज एक दिवसीय धारटी प्रवास पर रहे है। इस दौरान डा. बिंदल ने धारटी क्षेत्र के 19 गांवों को जोड़नी वाली सड़क का कार्य आरंभ किया। इस सड़क को 19 गांवों के हजारों लोगों की भाग्य रेखा माना जा रहा है।
विधायक बिंदल ने इस अवसर पर कन्योनघाट से सेर रेसला-गोपाटिया- सेर बडोन-सनोगा- बगडात- रैन- कून-बालका-बराटल होते हुए धगेड़ा में सड़क को मिलाने के लिए आज तीन तरफ से जेसीबी मशीन लगाकर कार्य का शुभारंभ किया।
उन्होंने बताया कि सेर बडोन से रैन तक 11 किलामीटर की सड़क पिछले डेढ़ साल में बनाई गई है और रैन से 8 किलोमीटर की सड़क धगेड़ा रोड़ तक 31 मार्च तक बनाने का लक्ष्य रखा गया है और 19 किलोमीटर लंबी यह सड़क 19 गावों को लाभ पहुंचाएगी।
विधायक बिंदल ने बताया कि पहले चरण में इस सड़क की फारमेशन कटिंग का कार्य किया जा रहा है। जबकि दूसरे चरण में पुल और पुलिया लगाने का काम किया जाएगा, जिसमें 4 छोटे पुल (स्पैन कलवर्ट) का निर्माण कार्य 31 मार्च से पहले शुरू कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि तीसरे चरण में इस सड़क को 3 मीटर से 5 मीटर चौड़ा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस सड़क पर 31 मार्च तक 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि सच मायने में धारटी के बीचों-बीच से गुजरती यह सड़क 19 गांवों के लिए भाग्य रेखा बनेगी। इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा होने पर क्षेत्र के हजारों लोगों को सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रताप ठाकुर, मंडल महामंत्री मनीष चौहान, धारटी क्षेत्र के भाजपा नेता और कार्यकर्ता के अलावा विभिन्न पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे।