2 मासूम बच्चियों को मौत के हवाले करने वाली कलयुगी मां गिरफ्तार, खड्ड से बरामद हुए थे शव
ससुराल वापिस आने के लिए ही दो मासूम बच्चियों को कर दिया मौत के हवाले
कुलयुगी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी महिला ने कबूला जुर्म
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में रविवार सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई थी। यहां पुलिस ने 2 मासूम बच्चियों के शख एक खड्ड से बरामद किए थे। पुलिस ने बिना देर किए इस रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात की जांच शुरू की और मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की। इस वारदात में दोनों मासूम बच्चियों की मौत के मामले में पुलिस ने उनकी कलयुगी मां को गिरफतार कर लिया है।
दरअसल जिन 3 महीने की दो मासूम बच्चियों ने अभी ठीक से अपनी आंखे खोलकर दुनिया को देखा भी नहीं था कि उनकी कलयुगी मां ने ही उनकी जिंदगी उनसे छीन ली और हमेश-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।
बता दें कि रविवार सुबह मंडी शहर के सुकोडी खड्ड में दो मासूम बच्चियों के शव पुलिस ने बरामद किए थे। पुलिस ने कुछ ही घंटों में कलयुगी मां को हिरासत में लेकर मामले का पर्दाफाश कर दिया। बताया जा रहा है कि ससुराल वापिस आने के लिए आरोपी महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया।
मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय यह महिला रविनगर वार्ड की ही रहने वाली है। बीते एक वर्ष से यह महिला अपने प्रेमी संग फरार थी। प्रेमी के साथ रहते हुए इसने दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। मगर जब प्रेमी के साथ भी अनबन होने लगी, तो फिर इसे दोबारा से अपने ससुराल की याद आई।
बताया जा रहा है कि 17 सितंबर की रात को यह महिला मंडी शहर पहुंची और अपने ससुराल जाने से पहले दोनों नवजात बच्चियों को सुकोडी खड्ड में जिंदा फैंक आई। अपने ससुराल यह महिला ऐसे गई जैसे कि यह बिल्कुल अकेली आई हो। अगर बच्चियों को साथ ले जाती तो तरह-तरह के सवाल पूछे जाते और उनके जबाव देने पड़ते। इन्हीं से बचने के लिए आरोपी महिला ने बच्चियों को ही मौत के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया है। अब महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी महिला पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।