Asha Hospital
in ,

2 मासूम बच्चियों को मौत के हवाले करने वाली कलयुगी मां गिरफ्तार, खड्ड से बरामद हुए थे शव

2 मासूम बच्चियों को मौत के हवाले करने वाली कलयुगी मां गिरफ्तार, खड्ड से बरामद हुए थे शव

2 मासूम बच्चियों को मौत के हवाले करने वाली कलयुगी मां गिरफ्तार, खड्ड से बरामद हुए थे शव

Shri Ram

ससुराल वापिस आने के लिए ही दो मासूम बच्चियों को कर दिया मौत के हवाले

कुलयुगी मां के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आरोपी महिला ने कबूला जुर्म

Doon valley school

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला में रविवार सुबह एक रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात सामने आई थी। यहां पुलिस ने 2 मासूम बच्चियों के शख एक खड्ड से बरामद किए थे। पुलिस ने बिना देर किए इस रोंगटे खड़े कर देने वाली वारदात की जांच शुरू की और मामले का खुलासा करने में कामयाबी हासिल की। इस वारदात में दोनों मासूम बच्चियों की मौत के मामले में पुलिस ने उनकी कलयुगी मां को गिरफतार कर लिया है।

दरअसल जिन 3 महीने की दो मासूम बच्चियों ने अभी ठीक से अपनी आंखे खोलकर दुनिया को देखा भी नहीं था कि उनकी कलयुगी मां ने ही उनकी जिंदगी उनसे छीन ली और हमेश-हमेशा के लिए मौत की नींद सुला दिया।

JPERC 2025

बता दें कि रविवार सुबह मंडी शहर के सुकोडी खड्ड में दो मासूम बच्चियों के शव पुलिस ने बरामद किए थे। पुलिस ने कुछ ही घंटों में कलयुगी मां को हिरासत में लेकर मामले का पर्दाफाश कर दिया। बताया जा रहा है कि ससुराल वापिस आने के लिए आरोपी महिला ने इस वारदात को अंजाम दिया।

मिली जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय यह महिला रविनगर वार्ड की ही रहने वाली है। बीते एक वर्ष से यह महिला अपने प्रेमी संग फरार थी। प्रेमी के साथ रहते हुए इसने दो जुड़वां बच्चियों को जन्म दिया। मगर जब प्रेमी के साथ भी अनबन होने लगी, तो फिर इसे दोबारा से अपने ससुराल की याद आई।

बताया जा रहा है कि 17 सितंबर की रात को यह महिला मंडी शहर पहुंची और अपने ससुराल जाने से पहले दोनों नवजात बच्चियों को सुकोडी खड्ड में जिंदा फैंक आई। अपने ससुराल यह महिला ऐसे गई जैसे कि यह बिल्कुल अकेली आई हो। अगर बच्चियों को साथ ले जाती तो तरह-तरह के सवाल पूछे जाते और उनके जबाव देने पड़ते। इन्हीं से बचने के लिए आरोपी महिला ने बच्चियों को ही मौत के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी महिला को हिरासत में लिया है। अब महिला के खिलाफ आईपीसी की धारा 317 और 304 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने मामला दर्ज होने की पुष्टि करते हुए बताया कि अभी महिला पुलिस हिरासत में है और पूछताछ जारी है।

Written by

पांवटा साहिब : गुरासां धौलीढांग में तीसरी पुण्यतिथी पर अनुष्ठान व भण्डारा

पांवटा साहिब : गुरासां धौलीढांग में तीसरी पुण्यतिथी पर अनुष्ठान व भण्डारा

पांवटा साहिब में 20 सितंबर को इन 20 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण

पांवटा साहिब में 20 सितंबर को इन 20 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण