in

20 फरवरी को होगा बल्ले बल्ले इंडियन आर्मी का टीजर लॉन्च…

20 फरवरी को होगा बल्ले बल्ले इंडियन आर्मी का टीजर लॉन्च…

20 फरवरी को होगा बल्ले बल्ले इंडियन आर्मी का टीजर लॉन्च…

पांवटा साहिब व शिलाई में धूमधाम से मनाया जाएगा पूर्व सैनिक संगठन स्थापना दिवस

भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र द्वारा पांवटा साहिब के गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में रविवार 20 फरवरी को स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जाएगा।

इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवक व उद्यमी नरेन्द्र पाल सिंह सहोता, विशिष्ट अतिथि समाज सेवक व निदेशक रॉयल कॉलेज शिव कुमार व उद्यमी अरुण गोयल, सम्मानित अतिथि बीएस सैनी, निदेशक, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल व देविंदर सहानी, प्रधानाचार्य, गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के अलावा मीडिया के संमानित सदस्य शिरकत करेंगें। क्षेत्र की वीरनारियां व पूर्व सेनिक परिवार सहित शिरकत करेंगे।

मुख्य आकर्षण के रूप में मशहूर गायक (हिंदी, पंजाबी, सूफी व पहाड़ी) ठाकुर रघुवीर सिंह अपनी पूरी टीम के साथ शिरकत करेंगे।

Bhushan Jewellers Nov

“नाटी बम” एल्बम की अपार सफलता के बाद सेना को समर्पित उनका नया गाना “*बल्ले बल्ले मेरी इंडियन आर्मी*” का टीजर भी लांच किया जाएगा। इस गाने में भूतपूर्व सैनिकों ने ही मुख्य भूमिका के रूप में किरदार निभाया है।

बताते चलें कि भूतपूर्व सैनिक संगठन पांवटा साहिब व शिलाई क्षेत्र कई वर्षों से वीरनारियों और भूतपूर्व सैनिकों से संबंधित समस्याओं के निवारण हेतु हमेशा तत्पर रहा है।

संगठन ने वीरनारियों की समस्या हो या पेंशन से संबंधित समस्या हो तथा शहीद स्मारक के देखरेख का कार्य हो या संयुक्त शहीद स्मारक का निर्माण हो तथा सीएसडी, ईसीएचएस, केंद्रीय विद्यालय आदि खोलने का प्रयास हो चाहे अन्य स्थानीय कोई समस्या हो हमेशा संगठन ने श्रेष्ठ व अग्रणी भूमिका निभाकर क्षेत्र के भूतपूर्व सैनिकों को यहीं पर संबंधित सुविधाएं उपलब्ध कराने व सम्मान देने का प्रयास किया है।

संगठन के अध्यक्ष विरेन्द्र सिंह चौहान व सचिव नरेन्द्र सिंह ठुंडू ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के लंबे अंतराल के बाद इस वर्ष स्थापना दिवस समारोह का आयोजन किया जा रहा है।

गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य का विशेष रूप से धन्यवाद किया कि उन्होंने इस कार्यक्रम को करने के लिए स्कूल ऑडिटोरियम उपलब्ध करवाया है।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 19 फरवरी को यहां लगाया जाएगा बूस्टर डोज

पांवटा साहिब में 19 फरवरी को यहां लगाया जाएगा बूस्टर डोज

फिर रहस्यमय ढंग से लापता हुई दो नाबालिग, प्रिंसिपल ने दर्ज करवाई रिपोर्ट

फिर रहस्यमय ढंग से लापता हुई दो नाबालिग, प्रिंसिपल ने दर्ज करवाई रिपोर्ट