in

23 और 24 अक्टूबर को बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

23 और 24 अक्टूबर को बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

23 और 24 अक्टूबर को बारिश-बर्फबारी की चेतावनी

लाहौल-स्पीति प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

लेह जाने वाले ट्रकों को आगामी आदेशों तक

अटल टनल से आगे जाने की अनुमति नहीं -उपायुक्त

उपायुक्त लाहौल-स्पीति नीरज कुमार ने कहा कि मौसम विज्ञान केंद्र शिमला द्वारा जारी चेतावनी के मद्देनजर लाहौल- स्पीति जिले में भी 23, 25 और 27 से 29 अक्टूबर तक मौसम खराब रहने और बर्फबारी की आशंका है।

Indian Public school

उन्होंने कहा कि बीआरओ से प्राप्त सूचनानुसार मनालीे-लेह शनल हाइवे- 03, बारालाचा पास पर बर्फ़बारी के कारण बंद है।

Bhushan Jewellers 2025

इस अलर्ट के मद्देनजर मनाली-लेह मार्ग पर अटल टनल रोहतांग से आगे लेह जाने वाले ट्रकों के लिए आवजाही बन्द रहेगी।

उन्होंने कहा कि काफ़ी संख्या में लेह जाने वाले ट्रकों के ख़राब मौसम के चलते कई स्थानों पर फंसने की घटनाओं के कारण फ़िलहाल लेह जाने वाले ट्रकों को अटल टनल के आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

उन्होंने कहा कि काफ़ी संख्या में लेह जाने वाले मालवाहक ट्रकों के ख़राब मौसम के चलते कई स्थानों पर फंसने की घटनाओं के कारण फ़िलहाल ट्रकों को अटल टनल के आगे जाने की अनुमति नहीं होगी।

उपायुक्त ने विशेष रूप से बाहरी राज्यों से आने वाले पर्यटकों से आग्रह किया कि वे आने वाले समय में भी इस तरह के प्रतिकूल मौसम के दौरान लाहौल का रुख न करें।

यदि किसी को कोई अत्यन्त आवश्यक यात्रा करने की जरूरत रहती है, तो भी जिला आपदा नियंत्रण कक्ष के नंबर 94594- 61355 के अलावा 01900- 202509 और टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क अवश्य करें।

Written by Newsghat Desk

पांवटा साहिब में 23 अक्तूबर को 18 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण..

पांवटा साहिब में 23 अक्तूबर को 18 स्थानों पर होगा कॉविड -19 टीकाकरण..

Amazon Great Indian Festival Sale का लाभ उठाएं, इन स्मार्टफोन पर भारी छूट

Amazon Great Indian Festival Sale का लाभ उठाएं, इन स्मार्टफोन पर भारी छूट