in

5 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए पांवटा साहिब में इन 16 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण 

5 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए पांवटा साहिब में इन 16 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण 

5 जनवरी को 15 से 18 आयु वर्ग के लिए पांवटा साहिब में इन 16 स्थानों पर होगा कॉविड-19 टीकाकरण 

खण्ड चिकित्सा अधिकारी ड़ॉ अजय देओल ने यह जानकारी देते हुए बताया कि राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग के लिए 05 जनवरी 2021 को 16 स्थानों पर कॉविड -19 टीकाकरण किया जाएगा।

उन्होंने बताया 05 जनवरी को राजपुरा स्वास्थ्य खण्ड में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किल्लौड़, सतौन, कोलर, बातामंडी, टोकियों, बरवास, मुगलावाला, नोरांगाबाद तथा राजकीय उच्च पाठशाला डांडा, कंसार राजकीय माध्यमिक पाठशाला शिल्ला, एच पी एस सतौन, जी एन एम पी एस पांवटा साहिब, एन पी एस पांवटा साहिब, पी एच एस रजबन, एस वी एम स्कूल पांवटा साहिब इन सभी स्थानों पर कॉविड -19 से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि 15 से 18 वर्ष की आयु के सभी क्षेत्रवासी तथा बाहर से आए प्रवासी इन केन्द्रों पर जाकर टीका लगवा सकते हैं।

Bhushan Jewellers Dec 24

ड़ॉ. अजय देओल ने कहा कि टीका लगवाने के लिए आधार कार्ड या अन्य कोई भी फोटोयुक्त पहचान पत्र जिसमें आयु दर्शाई गई हो अपने साथ ज़रुर लाएं।

Written by Newsghat Desk

वाह ! अब रोड स्वीपिंग मशीन साफ करेगी कालाअंब की सड़कें : आरके गौतम

वाह ! अब रोड स्वीपिंग मशीन साफ करेगी कालाअंब की सड़कें : आरके गौतम

Credit Card Tips : नही दे पा रहे है क्रेडिट कार्ड का बिल, घबराएं नहीं

Credit Card Tips : नही दे पा रहे है क्रेडिट कार्ड का बिल, घबराएं नहीं