in

600 से अधिक लोगों ने लिया मुफ्त शिविर का लाभ

600 से अधिक लोगों ने लिया मुफ्त शिविर का लाभ

600 से अधिक लोगों ने लिया मुफ्त शिविर का लाभ

श्री साई अस्पताल के आठ अनुभवी चिकिसकों ने की मुफ्त जांच

श्री साई मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर नाहन द्धारा रविवार को माता भंगायणी देवी मंदिर परिसर में विशाल मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया।

शिविर में अस्पताल में सेवारत विभिन्न अनुभवी चिकित्सकों द्धारा हरिपुरधार एवं आस पास के गांव के लोगों की मुफ्त जाँच की गयी साथ ही परामर्श दिया गया। इस शिविर में हरिपुर धार एवं आस पास के गावं के लगभग 600 से अधिक लोगों ने अपनी जाँच करवाई।

शिविर के विषय में अधिक जानकारी देते हुए श्री साई ग्रुप ऑफ़ हॉस्पिटल्स के निदेशक डॉ दिनेश बेदी ने बताया की हरिपुरधार के मंदिर परिसर में एक दिवसीय मुफ्त जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 600 से अधिक लोगो ने इस मुफ्त शिविर का लाभ लिया।

Bhushan Jewellers Dec 24

इस शिविर में जनरल सर्जन, लैप्रोस्कोपिक सर्जन- डॉ दिनेश बेदी, जनरल फिजिशियन- डॉ निशा शर्मा, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ- डॉ. सुविधि परुथी, हड्डी रोग एवं जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ- डॉ पीएसएन प्रशाद, चमड़ी रोग विशेषज्ञ- डॉ साहिल परुथी, कान-नाक-गला रोग विशेषज्ञ डॉ अनूप कुमार रॉय, नेत्र जाँच विशेषज्ञ संजय धीमान, एवं दन्त रोग विशेषज्ञ-डॉ. प्रिया पुंडीर ने रोगिओं की निशुल्क जाँच की एवं परामर्श दिया।

डॉ दिनेश बेदी ने बताया की हरिपुरधार के निवासिओं के लिए इस मुफ्त जाँच एवं परामर्श शिविर आयोजन का उदेश्य है था की ऐसे दुर्गम एरिया में रहे मरीजों को उनके अपने क्षेत्र में अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा सही जाँच एवं परामर्श मिल सके।

हरिपुरधार क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का आभाव होने के कारण मरीजों को सही और समय पर इलाज नहीं मिल पाता ।

इस शिविर में हरिपुरधार एवं आस पास के मरीज़ों के लिए हमारे विशेषज्ञों द्धारा सही मार्दर्शन दिया गया । शिविर में लोगों ने भारी संख्या में पहुँच कर सफल बनाया ।

जिसके लिए संस्थान बेहद आभारी है। साथ ही माता भंगायणी देवी मदिर सभा का भी अस्पताल प्रशाशन बहुत बहुत आभारी है जिन्होंने ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

शिविर में दवाईयां मुफ्त दी गयी । साथ ही जरुरी टेस्ट भी निशुल्क किये गए। साथ ही उन्होंने बताया की शिविर में जिन भी मरीजों की किसी बड़ी बीमारी का पता चला है उन्हें नाहन अस्पताल में हिम केयर , आयुष्मान कार्ड, ईएसआईसी योजना के अंतर्गत मुफ्त इलाज की सुविधा भी उपलब्ध करवाई जाएगी ।

माता भंगायणी देवी मंदिर समिति के अध्यक्ष बलबीर सिंह ठाकुर एवं प्रबंधक मोहर सिंह राणा ने श्री साई अस्पताल नाहन द्वारा आयोजित शिविर के लिए आभार व्यक्त किया और समिति की ओर से भविष्य में भी हर प्रकार से सहयोग का आश्वाशन दिया।

Written by Newsghat Desk

40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए पूर्व वरिष्ठ जज गौरव शर्मा बर्खास्त

40 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए पूर्व वरिष्ठ जज गौरव शर्मा बर्खास्त

जेबीटी भर्ती में बीएड की दखल को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार

जेबीटी भर्ती में बीएड की दखल को लेकर जेबीटी प्रशिक्षुओं ने किया कक्षाओं का बहिष्कार