7 दिनों से लापता स्कूली छात्रा की लाश खाली प्लॉट से बरामद, परिजनों ने दुष्कर्म और हत्या की आशंका जताई
7 दिनों से लापता छात्र का शव एक खाली प्लॉट में बरामद हुआ है। मृतका 12वीं कक्षा की छात्रा थी। पुलिस ने शव की कब्जे में ले लिया है। पीड़ित के परिवार ने लड़की के साथ बलात्कार और हत्या की आशंका जताई है।
छात्रा के पिता के अनुसार, लड़की की उम्र 18 से 19 वर्ष थी और उसका नाम कोमल था। वह यमुनानगर के मधु कालोनी में रहती थी। कोमल यमुनानगर के मुकंदलाल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ती थी। उसके पिता सुरेंद्र कुमार नगर निगम में काम करते हैं।
परिवार ने लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट दी थी
कोमल के पिता ने बताया कि उसकी बेटी एक सप्ताह से गायब थी और उसने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी। उसे अज्ञात नंबर से धमकी भरे फोन उसे अज्ञात नंबर से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे थे।
कोमल स्कूल के बाद सैलून में काम सीखने जाती थी। उसकी लाश उसी सैलून के पास के खाली प्लॉट में मिली है, जहां वह काम सीख रही थी।
शव के पास स्कूल का आईडी कार्ड मिला
DSP हेडक्वार्टर कमलजीत सिंह के अनुसार, खाली प्लॉट में लड़की की लाश मिलने की सूचना मिली।
यमुनानगर थाना सिटी प्रभारी पृथ्वी सिंह, रामपुरा पुलिस चौकी इंचार्ज भूप सिंह, क्राइम ब्रांच यमुना नगर शाखा 2 के पुलिस कर्मचारी और फॉरेंसिक टीम घटना स्थल पर पहुंची। वहां शव मिला, जिसके पास स्कूल का आईडी कार्ड पड़ा था।
अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और घटना के पीछे की सच्चाई सामने लाने के लिए काम कर रही है। पीड़ित के परिवार के आरोपों की पुष्टि और कारण के बारे में जानकारी इकट्ठी कर रही है।