पांवटा साहिब : ABVP स्थापना दिवस पर पांवटा में 53 यूनिट रक्तदान! संगोष्ठी भी आयोजित
पांवटा साहिब : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के 77वें स्थापना दिवस पर श्री गुरुगोविंद सिंह राजकीय महाविद्यालय पांवटा साहिब में विशेष कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें संगोष्ठी और रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. विश्वजीत बंसल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश मंत्री नैंसी अटल और कार्यक्रम अध्यक्ष मुकेश ठाकुर उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत संगोष्ठी से हुई जिसमें छात्रों ने राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका पर विचार साझा किए।
प्रदेश मंत्री नैंसी अटल ने कहा कि विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। यह संगठन केवल छात्रों की समस्याओं के समाधान तक सीमित नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
उन्होंने युवाओं से सामाजिक जिम्मेदारी निभाने और संगठन से जुड़ने का आह्वान किया।
इसके बाद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। इसमें महाविद्यालय के छात्रों, छात्राओं और शिक्षकों ने उत्साह से भाग लिया।
कुल 53 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जिसे क्षेत्रीय अस्पतालों और ज़रूरतमंदों तक पहुंचाया जाएगा।
स्थानीय डॉक्टरों की टीम ने शिविर में चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं। शिविर के दौरान सभी मानकों का पालन सुनिश्चित किया गया।
इकाई मंत्री शिवानी चौहान ने कार्यक्रम का संचालन किया और अंत में सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और सहयोगी संस्थाओं का धन्यवाद किया।
उन्होंने बताया कि यह आयोजन न केवल परिषद की सक्रियता का प्रतीक है, बल्कि समाज सेवा की प्रेरणा भी देता है।
इस मौके पर छात्रों ने भी संगठन के साथ जुड़ने की इच्छा जताई और भविष्य में ऐसे कार्यक्रमों में भाग लेने का संकल्प लिया।