Facebook: अब फेसबुक चलाना होगा और भी आसान! प्रोफाइल से लेकर फीड तक में चेंज, यूज़र्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस
Facebook: सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक अक्सर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता है। लेकिन इस बार मेटा ने अपने फेसबुक का डिज़ाइन ही पूरी तरह से बदल दिया है, जिससे यूज़र्स को नया एक्सपीरियंस मिलेगा। फेसबुक से फालूत चीजों को हटाना जा रहा है, जिसका मकसद यूज़र्स के लिए सभी चीजों को पहले से बेहतर और आसानी से एक्सेस करने वाला बनाना है।

Facebook: अब फेसबुक चलाना होगा और भी आसान! प्रोफाइल से लेकर फीड तक में चेंज, यूज़र्स को मिलेगा नया एक्सपीरियंस
मेटा के इस कदम के बाद अब फेसबुक का इस्तेमाल करना पहले से भी ज्यादा आसान हो गया है। दरअसल, फेसबुक में फीड, सर्च, कंटेंट क्रिएशन और प्रोफाइल तक में बड़े बदलाव किये गए है। ऐसे में चलिए जानते है कि फेसबुक ने आखिर क्या-क्या बदलाव किये है।
फेसबुक ने फीड में किया बदलाव
फेसबुक ने अपनी मेन फीड में बदलाव करते हुए इसे पहले से ज्यादा सिंपल बना दिया है। इस बदलाव के बाद अब यूजर्स को एड्स या एक्स्ट्रा चीज़ें कम दिखाई देगी जबकि जरूरी कंटेंट ज़्यादा सामने आएंगे।

अब अगर आप एकसाथ बहुत सारी पिक्चर्स को अपलोड करेंगे तो वो पहले की तरह रैंडम तरीके से नहीं बल्कि एक साफ-सुथरे ग्रिड में दिखेंगी। इसके साथ ही अब आप किसी फोटो को ओपन किए बिना ही सीधे फीड में डबल-टैप करके लाइक कर सकेंगे। इसके अलावा किसी भी पोस्ट पर टैप करने पर वो फुल स्क्रीन में खुलेगी।
अब ऐसी देखेगी प्रोफाइल
मेटा ने फेसबुक प्रोफाइल में भी बड़े बदलाव किया है। प्रोफाइल को अब ऐसा बनाया जा रहा है कि लोग एक-दूसरे को सिर्फ नाम-नंबर से नहीं बल्कि लाइफस्टाइल, हॉबीज और पसंद से भी जान सकें। इसके साथ ही आप तय कर पाएंगे कि आपकी प्रोफाइल का कौन सा हिस्सा कौन देख सकता है।

सर्च सेक्शन को बनाया विजुअल
फेसबुक ने अपने सर्च सेक्शन को पहले से ज्यादा विजुअल बना दिया है, जोकि पहले काफी टेक्स्ट-हेवी और नॉर्मल था। इस बदलाव के बाद अब फेसबुक फीड में मशीन लर्निंग आपकी पसंद को समझेगी मगर उसके लिए आपके फीडबैक की जरूरत होगी।
टैब बार बदला
फेसबुक द्वारा जो अगला बदलाव किया गया है वह टैब बार को लेकर है। जी हाँ, अब फेसबुक में जो फीचर्स यूज़र्स के द्वारा सबसे ज्यादा यूज़ किये जाते है उनको अब ऐप के नीचे वाले टैब सेक्शन में यानी सामने लाया जा रहा है। इनमें Reels, Friends, Marketplace और Profile शामिल है।
कंटेंट क्रिएशन का पूरा नया इंटरफेस
फेसबुक पर पोस्ट बनाना या स्टोरी डालना अब पहले से आसान और ज्यादा अच्छा हो जाएगा। सबसे ज्यादा यूज़ होने वाले टूल जैसे म्यूजिक ऐड करना, फ्रेंड्स को टैग करना जैसे ऑप्शन अब बिल्कुल सामने मिलेंगे। अब सिर्फ एक टैब में कलरफुल टेक्स्ट बैकग्राउंड जैसे एडवांस्ड टूल मिलेंगे। इसके अलावा पोस्ट डालने से पहले ऑडियंस सेटिंग सामने ही दिखेगी।
कमेंटिंग एक्सपीरियंस भी अब सिंपल और साफ
कमेंट सेक्शन में होने वाली हलचल को भी फेसबुक ने आसान बनाया है ताकि कोई भी अपनी थ्रेड को मिस ना करें। अब थ्रेडेड रिप्लाइ साफ और समझने में आसान होंगे। इसके अलावा कोई भी यूज़र अब अनजान तरीके से कमेंट को फ्लैग कर सकता है अगर वो अप्रासंगिक हो या बातचीत के माहौल के खिलाफ हो।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


