

Jeevan Pramaan Patra 2025 New Update: अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए नहीं लगेगी कतार! मोबाइल से होगा पूरा सत्यापन
Jeevan Pramaan Patra 2025 New Update: देशभर के लाखों EPFO पेंशनधारकों के लिए नवंबर की शुरुआत एक शानदार खबर लेकर आई है। केंद्र सरकार ने डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट कैंपेन 4.0 की शुरुआत कर दिया है जिसका शुभारंभ हाल ही में केंद्रीय मंत्री डॉ जितेंद्र सिंह ने 5 नवम्बर 2025 को किया।

Jeevan Pramaan Patra 2025 New Update: अब लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए नहीं लगेगी कतार! मोबाइल से होगा पूरा सत्यापन
इस प्रोग्राम के अंतर्गत अब पेंशन धारकों को लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने के लिए बैंक या दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे बल्कि वह घर बैठे मोबाइल या फेस ऑथेंटिकेशन से ही लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर पाएंगे। बता दे यह पहल डिपार्मेंट आफ पेंशन एंड पेंशनर्स वेलफेयर (DoPPW) द्वारा शुरू की गई है।
इस पहल को राष्ट्रव्यापी अभियान के रूप में संचालित किया जा रहा है जिसमें देश भर के 2000 से ज्यादा जिलों में वरिष्ठ नागरिकों को डिजिटल सुविधा से जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ऐसे पेंशन धारक जो चल फिर नहीं सकते उन्हें डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस का विकल्प प्रदान किया जाएगा। जहां डाकिया या बैंक के प्रतिनिधि घर आकर बायोमेट्रिक डिवाइस से प्रमाणिकरण पूरा करेंगे और डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट हो जाएगा।

क्या है इस डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सुविधा के लाभ
● इस योजना की वजह से अब वृद्ध पेंशनधारकों को बैंक शाखा में लंबी कतार में खड़ा नहीं होना पड़ेगा।
● यह प्रक्रिया पूरी तरह से आधार और बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण से पूरी होगी जिसमें पर्सनल डाटा लीक होने का कोई खतरा नहीं होगा।
● सर्टिफिकेट समय पर जमा होने पर पेंशन जल्द से जल्द बहाल हो जाएगी और डिजिटल सुविधा पेंशन अटकने की झंझट को भी कम कर देगी।
● सबसे खास बात इस सुविधा की वजह से वृद्ध और अस्वस्थ पेंशन धारक देश के किसी भी कोने से डोर स्टेप बैंकिंग या पोस्टमैन द्वारा सेवा का लाभ ले सकते हैं और अपना लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।


डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की चरण दर चरण प्रक्रिया

● सबसे पहले jeevan pramaan.gov.in इस ऐप या पोर्टल पर जाए।
● इसके बाद नया प्रमाण पत्र बनाने के विकल्प पर क्लिक करें।
● यहां क्लिक करने के बाद आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर OTP वेरीफाई करें।
● इसके बाद PPO और पेंशन विवरण भरे तत्पश्चात बायोमेट्रिक मेथड का चुनाव करें।
● अब बायोमैट्रिक स्कैन पूरा करें जहां फेस ऑथेंटिकेशन ऐप कैमरा से चेहरा स्कैन करवाया जाता है।
● इसके बाद सफल प्रमाणीकरण पूरा होने पर सिस्टम डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जनरेट करता है।
● आप चाहे तो आईडी पर क्लिक कर इसका पीडीएफ फॉरमैट डाउनलोड कर सकते हैं।
● हालांकि इसकी कोई जरूरत नहीं होती क्योंकि यह सर्टिफिकेट स्वचलित रूप से पेंशन डिस्पर्सिंग एजेंसी के पास सबमिट हो जाता है।
लाइफ सर्टिफिकेट के लिए डोर स्टेप बैंकिंग सेवा
● ऐसे पेंशन धारक जो चल-फिर नहीं सकते उनके लिए डोर स्टेप बैंकिंग सर्विस का सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध करवाया जा रहा है।
● यह सेवा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक और पब्लिक सेक्टर बैंक द्वारा दी जा रही है।
● यहां पेंशन भोगी को अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल कर डोर स्टेप लाइफ सर्टिफिकेट की सेवा बुक करनी होगी।
● घर पर डाकिया, बैंक प्रतिनिधि आकर बायोमेट्रिक डिवाइस से प्रमाणीकरण पूरा करते हैं और झटपट आपका डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट सबमिट कर देते हैं।
● यहां आपको केवल आधार लिंक मोबाइल नंबर और PPO की जरूरत होती है।
निष्कर्ष
कुल मिलाकर केंद्र सरकार ने अब हर पेंशन धारक तक इस सुविधा की पहुंच सुनिश्चित की है। मतलब अब पेंशनभोगी चाहे गांव में हो या शहर में, स्वस्थ हो या अस्वस्थ डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा करना सभी के लिए आसान हो चुका है।

Our passionate journalist at Newsghat, dedicated to delivering accurate and timely news from Paonta Sahib, Sirmaur, and rural areas. With a focus on community-driven stories, we ensures that every report reaches you with clarity and truth. At Newsghat, it’s all about “आपकी बात”!


